Search

किरीबुरुः अंतत: परिजनों के पास लौटी ओडिसा से भटक कर नोवामुंडी के हुदुबसुड़ गांव पहुंची लड़की

Kiriburu:  झारखंड से सटे ओडिसा के बोलानी थाना अंतर्गत पुंडुल गांव निवासी गर्भवती नाबालिग लड़की लगभग 10 दिन बाद भटकते हुए अंततः 6 मई को अपने घर परिजनों के पास लौट आई. यह जानकारी उक्त लड़की के रिश्तेदार करमपदा गांव निवासी ने दी है. उल्लेखनीय है कि उक्त लड़की अपने रिश्तेदार के गांव करमपदा वर्ष 2021 के सितंबर माह में मागे पर्व मनाने गई थी. उसी दौरान गांव में आए ओडिसा के ही एक अज्ञात युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती कर दिया था. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-mining-officer-is-avoiding-action-against-illegal-mining-chandil-sdo/">आदित्यपुर

: अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई से परहेज है खनन पदाधिकारी को : चांडिल एसडीओ   

हुदुबसुड़ गांव की पानी लागुरी ने उसे अपने घर में शरण दी थी

युवती के परिजनों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद उसे घर से भगा दिया. उसके बाद लड़की भटकते हुए नोवामुंडी प्रखंड के हुदुबसुड़ गांव पहुंची. वहां संदिग्ध स्थिति में उसे घूमते देख गांव की पानी लागुरी ने उसे अपने घर में शरण दी. पानी लागुरी अपनी एक महिला मित्र के सहयोग से उक्‍त नाबालिग लड़की को 27 अप्रैल को नोवामुंडी थाना लाई ताकि उसके घर वालों के यहां उसे सुरक्षित पहुंचा दिया जाए.

नोवामुंडी के ढाबा में खाना खाने के दौरान फरार हो गई थी लड़की

इसके बाद लड़की के करमपदा में रहने वाले एक रिश्तेदार से संपर्क साध उसे नोवामुंडी थाना बुलाया गया. जहां थाना प्रभारी अंकिता सिंह की मौजूदगी में लड़की को उसके रिश्तेदार अपने साथ ले जा रहे थे. इस बीच नोवामुंडी के अख्तर ढा़बा में खाना खिलाने के दौरान लड़की फरार हो गई थी. रिश्तेदारों ने काफी खोजा लेकिन वह नहीं मिली थी. लेकिन अब स्वतः अपने घर लौट आई है. इसे भी पढ़ें: कांके">https://lagatar.in/taking-advantage-of-name-in-kanke-sold-others-land-warrant-on-deed-writer-deepak-sahu-registrant-woman-arrested/">कांके

में नाम का फायदा उठाकर बेची दूसरे की जमीन, डीड राइटर दीपक साहू पर वारंट, रजिस्ट्री करने वाली महिला अरेस्ट
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp