: टेल्को में पतंजलि इंटीग्रडेट योग शिविर में दी गयी कई विधाओं की जानकारी [caption id="attachment_278025" align="aligncenter" width="247"]
alt="" width="247" height="300" /> भारतीय इस्पात मजदूर के उद्योग प्रभारी डीके पांडेय.[/caption]
सेल कर्मचारियों को किया जाना चाहिए प्रोत्साहित : महामंत्री रंजय कुमार
रंजय कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में सेल कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. प्रोत्साहन राशि और दीर्घ सेवाकाल पुरस्कार में बदलाव की घोषणा सेल अध्यक्षा के दायित्व निर्वहन के आधार पर चेयरमैन स्वयं करें. कर्मचारियों को 25 वर्ष की सेवा काल के उपलक्ष्य में सेल के तरफ से अपनी ही कंपनी सेलम स्टील प्लांट में निर्मित बर्तन से प्रोत्साहित किया जाता है. जबकि एनएमडीसी अपने कर्मचारियों को 20 साल सेवा देने पर 5 ग्राम स्वर्ण मुद्रा, 25 साल होने 10 ग्राम स्वर्ण मुद्रा, 30 साल के सेवा काल पर 20 ग्राम स्वर्ण मुद्रा और 35 साल होने पर 25 ग्राम स्वर्ण मुद्रा देकर प्रोत्साहित करता है. मालूम हो कि भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ की तरफ से सुझाव दिया गया है कि सेल कर्मचारियों को भी लम्बी अवधि तक सेवा प्रदान करने के उपलक्ष्य में अच्छा योगदान और पुरस्कार देना चाहिए. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-balliapur-police-exposed-the-fabricated-story-of-robbery/">धनबाद: बलियापुर पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी का किया पर्दाफाश [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment