- सीआरपीएफ जवानों को लेकर सारंडा जंगल की ओर उड़ा
Kiriburu (Shailesh Singh) : विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सारंडा में सीआरपीएफ जवानों व हेलिकॉप्टर की गतिविधियां 19 अक्टूबर से अचानक बढ़ गई हैं. शनिवार की दोपहर लगभग 01.10 बजे, 01.26 और 01.45 बजे वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर तीन बार अलग-अलग मेघाहातुबुरु मैदान स्थित अस्थाई हेलीपैड पर उतरा और बिना इंजन बंद किये लगभग दो-दो मिनट के अंदर मैदान में पहले से मौजूद सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवानों को लेकर अन्यत्र उड़ान भरा. ये जवान कहां भेजे गये हैं, इसके बारे में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है.
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने DGP के आदेश पर लगाई रोक
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इन जवानों को नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल स्थित किसी कैम्प में ही लिफ्ट किया जा रहा है. ऐसा नजारा पूरे चुनाव भर लोगों को अब यहां देखने को मिलेगा. अचानक आये हेलिकॉप्टर को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरी ओर इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि सारंडा में मौजूद भाकपा माओवादी नक्सलियों की घेराबंदी हेतु विशेष रणनीति के तहत किरीबुरु से अतिरिक्त सीआरपीएफ जवानों को सारंडा भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : तेजस्वी ने सीएम हेमंत को पार्टी की भावना से कराया अवगत
Leave a Reply