Kiriburu/Gua : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर गुवा वन प्रक्षेत्र अन्तर्गत घाटकुड़ी गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका आयोजन सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ चन्द्रमौली प्रसाद सिन्हा और संलग्न पदाधिकारी आईएफएस प्रजेश कांत जेना के संयुक्त प्रयास व वन विभाग गुवा के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर की ओर से किया गया. सारंडा के संलग्न पदाधिकारी आईएफएस प्रजेश कांत जेना के निर्देशन में वनकर्मियों की टीम ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर लोगों को शिविर में आने के लिए प्रेरित किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनोहरपुर के प्रभारी चिकित्सक डॉ केएल उरांव के निर्देशन में ग्रामीणों के स्वास्थ्य व रक्त जांच के उपरांत दवाओं का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला
: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी लगभग 100 से अधिक लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया. इसके साथ ही 50 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविशील्ड का वैक्सीन भी दिया गया. टीम ने क्षेत्र में फैलने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के लिए लोगों को जानकारी भी दिया. इस आयोजन से ग्रामीणों में खुशी देखी गई. डीएफओ चन्द्रमौली प्रसाद और आईएफएस प्रजेश कांत जेना ने बताया कि हमारा काम सिर्फ जंगलों की रक्षा करना ही नहीं है, बल्कि जंगलों में रहने वाले ग्रामीणों के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करना भी है. यह चिकित्सा शिविर उसी का एक प्रयास है. वन विभाग की ओर से वनरक्षी कमल कृष्ण महतो, आनंद किशोर बारला, सुमन किशोर कुजूर, समित बनर्जी, राजकुमार नायक, छोटेलाल मिश्रा और वनकर्मी मो. इस्लाम, केनेथ गोडार्ड, मंंगल पूर्ति, मनोज पूर्ति ने योगदान दिया. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : गुवा के घाटकुड़ी गांव में वन विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

Leave a Comment