Search

किरीबुरू : वन महोत्सव का आयोजन 26 जुलाई को

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा वन प्रमंडल के तत्वावधान में वन महोत्सव का आयोजन 26 जुलाई को प्रोस्पेक्टिंग, किरीबुरू दुर्गापूजा मैदान में सुबह 11 बजे से किया जायेगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सोनाराम सिंकु व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस दौरान वृक्षारोपण का कार्यक्रम समेत जंगल हमारे लिये कितना महत्वपूर्ण है उसकी जानकारी मुख्य वक्ताओं द्वारा दी जायेगी. किरीबुरू के रेंजर शंकर भगत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में लग गई है. वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं. हालांकि खराब मौसम व वर्षा कार्यक्रम में खलल डाल सकता है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-the-team-that-came-from-west-bengal-to-drive-away-elephants-operated-for-hours/">किरीबुरु

: पश्चिम बंगाल से हाथी भगाने आई टीम ने घंटों चलाया ऑपरेशन
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp