Search

किरीबुरु : गुवा आजीविका महिला संकुल संगठन की बैठक में उत्पादक समूह का गठन

Kiriburu/Gua : गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में बुधवार को गुवा आजीविका महिला संकुल संगठन ईसी-दो की बैठक हुई. बैठक में सभी ग्राम संगठन की ईसी सदस्य उपस्थित थीं. बैठक में टीआरआई संस्था नोवामुंडी के पदाधिकारी भी शामिल हुईं. बैठक के दौरान उत्पादक समूह का गठन किया गया. इसमें समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही रोजगार के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. सीआरपी इंटरप्राइजेज का प्रशिक्षण लेकर आयी दीदी फंड की व्यवस्था करेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jewelery-theft-by-entering-the-house-in-ulidih-two-arrested/">जमशेदपुर

: उलीडीह में घर में घुसकर आभूषण की चोरी, दो गिरफ्तार
इस दौरान महिलाओं को माइग्रेन ट्रैकिंग रजिस्टर प्रत्येक ग्राम संगठन को दिया गया. इसमें बीआरआई द्वारा रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा. इस मौके पर सामुदायिक समन्वयक गुवा के वनबिहारी नायक, कलस्टर अध्यक्ष नीलम सामंत, कलस्टर सचिव मंजू देवी, कलस्टर कोषाध्यक्ष संजू कर्मकार, वित्तीय सखी गीता देवी, बैंक ऑफ इंडिया की बीसी अनुराधा राव, लेखापाल अनिता चौधरी, बैंक सखी फातिमा खातून, सक्रिय महिला लता कर्मकार सहित विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp