Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के सोनापी गांव निवासी और छोटानागरा पंचायत के पूर्व मुखिया जेना सुरीन का निधन रविवार को हो गया. उन्होंने अपने घर में ही अंतिम सांस ली. पूर्व मुखिया के निधन से आसपास के गांवों में शोक की लहर है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि जेना सुरीन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वह बीमारी के दौरान चिकित्सकों से इलाज नहीं करा कर झाड़-फूंक पर ज्यादा भरोसा कर रहे थे. उनके परिजन व बेटा अस्पताल ले जाकर इलाज कराना चाहते थे लेकिन वे अस्पताल न जाकर उलटे परिजनों को फटकार देते थे. जानकारी के अनुसार जेना सुरीन नशे के आदि थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-meeting-of-bjps-lok-sabha-migration-committee-organized/">चाईबासा
: भाजपा के लोकसभा प्रवास समिति की बैठक आयोजित [wpse_comments_template]
किरीबुरू : छोटानागरा पंचायत के पूर्व मुखिया का लंबी बीमारी के बाद निधन

Leave a Comment