alt="" width="600" height="375" /> योजनाओं में हुए घोटाले को लेकर प्रखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-painting-competition-organized-in-karamada-upgraded-middle-school-the-elixir-of-independence/">किरीबुरु
: आजादी के अमृत महोत्सव पर करमपदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
जांच कराने पर 50 प्रतिशत योजनाओं में लूट का मामला आएगा सामने : बोबोंगा
बोबोंगा ने बताया कि इस पंचायत के मनरेगा, 14वें व 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में बिना कार्य के योजनाओं को पूर्ण दिखाकर राशि की निकासी भी कर ली गई है. यदि इस पंचायत के वित्तीय वर्ष 2016-2017 से लेकर 2021-2022 तक की सभी योजनाओं की जांच कराई जाए तो 50 प्रतिशत योजनाओं में लूट का मामला सामने आएगा. झारखंड में कमीशन खोरी कोई नई बात नहीं है. लेकिन बिना कार्य के पूरी राशि की लूट किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है. बिना ग्रामसभा और फर्जी जॉब कार्ड से राशि की निकासी की जा रही है और लोग रोजगार की तलाश में बाहर पलायन को विवश हैं. इस पंचायत में बिना ग्रामसभा के मनमाने तरीके से योजनाओं का चयन कर व अत्यधिक प्राक्क्लन राशि दिखाकर राशि की लूट की गई है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-new-camp-resident-meghahatuburu-troubled-by-unemployment-for-three-years-attempted-suicide/">किरीबुरु: तीन साल से बेरोजगारी से परेशान मेघाहातुबुरु न्यू कैंप निवासी ने किया आत्महत्या का प्रयास
दो वित्तीय वर्षों में ऊईसिया, रेगाड़बेड़ा में नहीं लगाया गया एक भी स्ट्रीट लाइट
बोबोंगा ने बताया कि सिद्धु-कान्हु आम बागवानी, चबूतरा, बकरी शेड, पीसीसी सड़क, भूमि समतलीकरण, मेढ़ का निर्माण, डस्टबीन, सोलर वाटर आदि प्रायः योजनाओं में लूट हुई है. दो वित्तीय वर्षों में उईसिया, रेगाड़बेड़ा में एक भी सोलर व स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है. गांव में आवागमन के लिए सड़क ठीक से नहीं बनाई गई है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि विशेष जांच टीम को भेजकर 15वें वित आयोग के तहत उईसिया, रेंगाड़बेड़ा और कुदाहमसदा के विद्यालयों में नल-जल योजना के तहत जलमीनार से पाइप लाइन द्वारा बिना जलापूर्ति निर्माण कार्य के निकासी की गई राशि व डस्टबीन निर्माण की भी जांच की जाये. साथ ही उक्त आयोग से ऊईसिया गांव में चापाकल में बिना सोलर पंप व टंकी के जलमीनार के लिए निकासी की गई राशी की जांच कराई जाये. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-vice-chancellor-of-kolhan-university-attended-the-national-education-policy-conference-in-banaras/">चाईबासा: बनारस में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी सम्मेलन में शामिल हुए कोल्हान विवि के कुलपति
इन योजनाओं की गई जांच की मांग
13वें वित आयोग से ऊईसिया गांव में दुम्बी केराई के तालाब के पास से 900 फीट पीसीसी सड़क के नाम से निकासी की गई राशि की जांच, 15वें वित्त आयोग से ऊईसिया गांव के डेरवा चौक में चबूतरा निर्माण की जांच, ऊईसिया गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच, मनरेगा योजना के तहत ऊईसिया गांव के सोमबारी केराई के प्लॉट में सिद्धु-कान्हु आमबागवानी की जांच, उक्त गांव में की गई भूमि समतलीकरण व मेढ़बंदी की जांच, सभी निर्माणाधीन बकरी शेड के निर्माण की जांच, पोखरपी पंचायत के गितीकेन्दु गांव के सामुएल लागुरी व घनश्याम लामुरी के तालाब में पुनः तलाब के निर्माण की जांच व मरनेगा योजना से पोखरपी में किये गए आम बागबानी की जांच कराई जाये. साथ ही कहा गया कि अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किए गए योजना मेट के बेरोजगार युवकों को अबिलंब भुगतान कराई जाये. इसे भी पढ़ें : सरायकेला-खरसावां">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-bahuda-rath-yatra-of-lord-jagannath-will-leave-today/">सरायकेला-खरसावां: आज निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की बाहुड़ा रथ यात्रा [wpse_comments_template]

Leave a Comment