: आनंदपुर-पेटेर भाया पाटूंगा पीसीसी सड़क का मंत्री जोबा मांझी ने किया शिलान्यास
किरीबुरू : पूर्व विधायक ने मुख्य सचिव से की एक ठेका कंपनी की शिकायत, मनमानी का लगाया आरोप

Kiriburu (Shailesh Singh) : गुरुवार को पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा एवं आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने रांची में मुख्य सचिव एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें रांची की ठेका कंपनी आरोहण बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं उसके मालिक अशोक प्रधान के भ्रष्ट व अधूरे कार्यों से अवगत कराया. उन्होंने मुख्य सचिव को बताया कि उक्त कंपनी द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिला में कई योजनाओं को विगत कई वर्षों से अधुरा छोड़ दिया गया है. योजनाओं का कार्य भी अत्यंत निम्न स्तर का है. बावजूद इसके अशोक प्रधान की कंपनी को हर बार नया कार्य आंवटित किया जा रहा है. इस संवेदक द्वारा विगत कई वर्षों से सोनुवा से काराम्बा भाया लोंगो तक सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन भनगांव भाया करमपदा से बंकर सड़क को आपूर्ण छोड़ दिया गया है. वहीं, कोलायबुरु से कुमडीह भाया सैडल गेट तक सड़क भी अधूरी है एवं निम्न स्तर की है. इनके द्वारा बनाये गए कई जलमीनार भी गिरने की स्थिति में है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-minister-joba-manjhi-laid-the-foundation-stone-of-anandpur-peter-bhaya-patunga-pcc-road/">मनोहरपुर
: आनंदपुर-पेटेर भाया पाटूंगा पीसीसी सड़क का मंत्री जोबा मांझी ने किया शिलान्यास
: आनंदपुर-पेटेर भाया पाटूंगा पीसीसी सड़क का मंत्री जोबा मांझी ने किया शिलान्यास
Leave a Comment