Search

किरीबुरु : अमृत सरोवर योजना का किया गया शिलान्यास

Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी प्रखंड के बेतरकिया, बहदा और कुमिरता में अलग-अलग केन्द्र सरकार की अमृत सरोवर योजना का शिलान्यास नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, बीडीओ अनुज बांडो, पंचायत की मुखिया, पंचायत प्रतिनिधियों व मानकी-मुंडाओं की मौजूदगी में तीन जुलाई को किया गया. इस योजना के तहत 200-200 फीट का तालाब जल संरक्षण समेत बहुउद्देशीय कार्य के लिए बनाया जाना है. इस संबंध में बीडीओ अनुज बांडो ने बताया कि अमृत सरोवर योजना केन्द्र सरकार की है लेकिन इसकी निगरानी व देखरेख झारखंड सरकार को करनी है. ये तीनों योजना का निर्माण जल छाजन विभाग करेगा. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-youth-dies-after-being-hit-by-unknown-vehicle/">चाकुलिया

: अज्ञात वाहन के कुचलने से युवक की मौत

जल संरक्षण के लिए तालाब का निर्माण किया जा रहा है

तालाब के निर्माण का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण है. लेकिन इसके माध्यम से ग्रामीण मछली पालन, बतख पालन, पौधरोपण, कंटूर लाइनिंग, सिंचाई कार्य कर सकते है. उल्लेखनीय है कि तालाब निर्माण कार्य का दायित्व जमशेदपुर की सौलूशन कंपनी को दिया गया है. कंपनी को विशेष निर्देश दिया गया है कि तालाब निर्माण में सरकारी मानकों के अनुरूप कार्य करना है. गलत कार्य होने की शिकायत के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-peoples-representatives-inspected-the-water-tower-of-matkamahatu/">चाईबासा

: मतकमहातु के जलमीनार का जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण

जनता की समस्याओं का हर संभव समाधान का प्रयास होगा : पूनम गिलुवा

[caption id="attachment_347801" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/shilanyash.jpg1_.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> अमृत सरोवर योजना का शिलान्यास करती प्रखंड प्रमुख व अन्य पदाधिकारी.[/caption] दूसरी तरफ लगातार न्यूज से बातचीत में प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा ने कहा कि नोवामुंडी प्रखंड के तमाम सुदूरवर्ती गांवों के सर्वांगीण विकास का कार्य पंचायत प्रतिनिधियों, मानकी-मुंडाओं, सांसद, विधायक, जिला परिषद के अलावे ग्राम सभा की सहमती से जिला व प्रखंड प्रशासन के सहयोग से प्राथमिकता के आधार पर किया जाता रहेगा. यह मात्र शुरुआत है. जनता की समस्याओं का हर संभव समाधान का प्रयास होगा. किसी गांव व पंचायत के साथ विकास मामले में भेदभाव नहीं होगा. मौके पर स्थानीय मुखिया मुरमायी पूर्ति, किरीबुरु पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, पंचायत समिति सदस्य रमेश चातोम्बा, पप्पू गौड़, राजा अंगारिया,मिलु पूर्ति आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]   अमृत सरोवर योजना का शिलान्यास करती प्रखंड प्रमुख व अन्य पदाधिकारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp