Kiriburu/Gua : गुवा थाना अन्तर्गत रामनगर के ढीपासाई निवासी चार महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे एक महिला की इलाज के क्रम में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चारों महिला मंगलवार की शाम को सारंडा जंगल में लकड़ी लाने गई थी. महिलाओं में उर्वशी गोप, जयंती पान, राधिका सुरीन और लवली सामंत शामिल थीं. अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने चारों महिलाओं पर हमला बोल दिया. इसमें तीन महिलाएं किसी तरह वहां से बच निकली, परंतु एक 35 वर्षीय उर्वशी गोप को मधुमक्खियों ने डंक मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई
में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या मधुमक्खियों के चले जाने के बाद तीनों महिलाओं ने अपने घर गुवा के रामनगर स्थित ढीपासाई जाकर उर्वशी गोप के पति गुरुचरण गोप को घटना की जानकारी दी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर महिला को गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर उसके घर में मातम छाया हुआ है. गुरुचरण गोप ने घटना की जानकारी गुवा वन विभाग को दी और मुआवजे की मांग की है, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : लकड़ी चुनने गई चार महिलाओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला, एक की मौत

Leave a Comment