Search

किरीबुरु : दो मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से चार युवक घायल

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर ॐ शान्ति स्थल मंदिर के समीप एक तीखा मोड़ पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक घायल हो गए. घायलों में चंपुआ बस्ती निवासी रमेश मुंडा (22 वर्ष), सुभाष मुंडा (22 वर्ष), अनिल मुंडा (20 वर्ष), राम मुंडा (21 वर्ष) शामिल हैं. चारों घायलों को बराईबुरु-टाटीबा ग्राम विकास समिति की एम्बुलेंस से सेल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है. यह घटना 9 जुलाई की रात लगभग आठ बजे की है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Kiriburu-om-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-road-accident-of-student-going-to-take-examination/">बेरमो

: परीक्षा दिलाने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, 2 घायल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Kiriburu-om-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> घायल चारों युवक सीमावर्ती ओडिशा के बड़बिल थाना अन्तर्गत चम्पुआ बस्ती के रहने वाले हैं. घटना के बाबत घायल युवकों ने बताया कि वे दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर हिल्टॉप, किरीबुरु स्थित घुरती रथ यात्रा देखने आये थे. रथ यात्रा देखकर सभी किरीबुरु के रास्ते बराईबुरु होते हुए अपने गांव जाने वाले थे. तभी उक्त घाटी में एक मोड़ पर आगे चल रही मोटरसाइकिल का चक्का फिसला जिससे दुर्घटना हुई. उसके साथ चल रहा दूसरी मोटरसाइकिल सवार युवक भी उससे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक मोटरसाईकल लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा घुसी. इससे मोटरसाइकिल पर सवार अनिल मुंडा और सुभाष मुंडा को गंभीर चोटें आयी हैं.  सभी घायलों का इलाज जारी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Kiriburu-om-2-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp