Search

किरीबुरु : टाटा स्टील के बॉटम मील से कन्वेयर बेल्ट लूटने आये चार युवक रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार

Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील के बॉटम मील से कन्वेयर बेल्ट की लूट व अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले चार युवकों को एक रिवॉल्वर और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर नोवामुंडी थाना पुलिस ने 19 जुलाई को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों में ओडिशा के चम्पुआ निवासी शेख हुसैन उर्फ हुसैन अहमद, सेफुल्ला उर्फ दौलत, शाकिब हसन व फैज अहमद उर्फ छोटू शामिल है. चारों युवक आई-20 कार (ओडी09यू-9880) से आये थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-the-condition-of-sadar-hospital-is-deteriorating-once-the-patients-used-to-be-filled-in-the-paying-ward/">गिरिडीह

: सदर अस्पताल की हालत खस्ताहाल, कभी पेइंग वार्ड में भरे रहते थे मरीज

हथियार से लैश कुछ युवकों के बड़ी घटना को अंजाम देने की मिली थी सूचना : थाना प्रभारी

नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने बताया कि 18 जुलाई की रात्रि लगभग 11 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लखनसाई रेलवे फाटक के पास हथियार से लैश कुछ युवक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में हैं. इस सूचना की जानकारी वरिय पुलिस अधिकारी को देने के बाद मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन कर युवकों की घेराबंदी की गई. पुलिस को देख युवक कार से भागने लगें, लेकिन जवानों की मदद से सभी को पकड़ लिया गया. चारों युवक टाटा स्टील की उक्त मिल में कन्वेयर बेल्ट की लूट व अन्य घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. इस अभियान में हमारे अलावा महिला थाना प्रभारी आनंद तिग्गा, पुअनि सुबिन्द्र राम, हवलदार कृष्णा सिंह, सिपाही धर्मेन्द्र पासवान, फुलचंद महतो, बसंत कुमार मुंडा आदि शामिल थे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-condolence-meeting-organized-at-gc-jain-commerce-college-on-the-death-of-dr-ak-thakur/">चाईबासा

: डॉ. एके ठाकुर के निधन पर जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में शोक सभा का आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp