ने बाइक में मारी टक्कर, सिविल कोर्ट के वकील की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका [caption id="attachment_287122" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="270" /> ग्रुप फोटो में अधिकारी व खिलाड़ी.[/caption]
पहले मुकाबले में माईनर्स क्लब ने की जीत हासिल
[caption id="attachment_287124" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> उद्धाटन मैच खेलते खिलाड़ी.[/caption] प्रतियोगिता का पहला मुकाबला चौहान स्मेसर्स व माईनर्स क्लब के बीच खेला गया. इसमें माईनर्स क्लब ने चौहान स्पेसर्स को सीधे सेटों में 15/13, 15/13, 15/12 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. दूसरा मुकाबला न्यू इंडिया चैलेंजर्स व पात्रो ब्रदर्स के बीच खेला गया. इसमें न्यू इंडिया चैलेंजर्स ने पात्रो ब्रदर्स को 15/8, 12/15, 15/6 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. तीसरा मुकाबला केबीआर थंडर बोल्ट बनाम चौहान स्मेसर्स के बीच खेला गया. इसमें चौहान स्मेसर्स ने केबीआर थंडर बोल्ट को 8/15, 15/10, 15/12 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया.
कुल पांच टीमें ले रही भाग
मालूम हो कि यह प्रतियोगिता खेल व खिलाडियों का स्तर ऊंचा करने और खेल प्रेमियों व दर्शकों के आकर्षण हेतु आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजी बेस कुल पांच टीमें भाग ले रही हैं. पांच टीमों के खरीददार फ्रेंचाइजियों में चौहान स्मेसर्स जिसके मालिक विवेक कुमार सिंह, न्यू इंडिया चैलेंजर्स के मालिक सुजीत दास, पात्रो ब्रदर्श के मालिक उमेश पात्रो उर्फ नीटू, माइनर्स क्लब के मालिक किरीबुरु के महाप्रबंधक दीपेन लोहार व केबीआर थंडर बोल्ट के मालिक मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक संजय बनर्जी हैं. वहीं, प्रतियोगिता का प्रायोजक सारंडा फ्यूएल सेंटर के मालिक विकेश कुमार पांडेय हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/apart-from-the-youth-committee-muslim-youth-also-distributed-drinking-water-and-sherbet/">धनबाद: रामनवमी पर पुराना बाज़ार में दिखा भाईचारा का अद्भुत नजारा
35 खिलाड़ियों के लिये लगाई गई थी बोली
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के 42 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की बोली में शामिल हुये थे. इसमें 35 खिलाड़ियों के लिये बोली लगाई गई थी. प्रत्येक टीम के सात-सात खिलाड़ियों को खरीदने के लिये तीन-तीन हजार रुपये निर्धारित रकम तय किये गये थे. इस बोली में सबसे अधिक कीमत संजीव राय उर्फ होल्डर के लिये 1300 रुपये की बोली विवेक कुमार सिंह ने लगायी थी. जबकि मदन शर्मा के लिये 850 रुपये व मित करुवा के लिये 800 रुपये की बोली उमेश पात्रो, प्रकाश सिंह के लिये 800 रुपये की बोली दीपेन लोहार, रेमंड जौन लाफरी के लिये 750 रुपये की बोली संजय बनर्जी व दुर्गेश के लिये 650 रुपये की बोली सुजीत दास ने लगाई थी. बाकी खिलाड़ियों को 500 रुपये और 300 रुपये की बोली लगाकर अलग-अलग टीमों ने खरीदा. गौरतलब है कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा. पहली बार प्रतियोगिता को रोचक बनाने हेतु आईपीएल की तर्ज पर अनेक बदलाव किये गये हैं. इसका आने वाले समय में खिलाड़ियों व खेल के लिये बेहतर कदम साबित होगा.ये थे उपस्थित
मौके पर महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, महाप्रबंधक बीके मिंज, उप महाप्रबंधक दीपेन लोहार, महाप्रबंधक भीके सुमन, उप महाप्रबंधक ए बनवारी, रमेश सिन्हा, अजय शंकर मिश्रा, विकेश पांडेय, जीप सदस्य शंभू हाजरा, मुखिया रेवती तिरिया, पूर्व मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, किरीबुरु वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सेठी, सचिव प्रकाश मोहंती, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार झा, नरेन्द्र सिंह, जगमोहन सामद, सुरेश कुमार पान, अरविन्द चौहान, सूरज सिंह, प्रभात कुमार पंडा, मदन शर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, पौपी, गुड्डू, सोनु सिरका आदि. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bokaro-deadly-attack-on-father-and-son-with-sword-admitted-in-hospital/">बोकारो: पिता- पुत्र पर तलवार से जानलेवा हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती [wpse_comments_template]

Leave a Comment