Search

किरीबुरू : छोटानागरा में जामकुंडिया गांव के पास कार से 40 लाख का गांजा बरामद, कार छोड़ भागे तस्कर

Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा थाना क्षेत्र के जामकुंडिया गांव के समीप से पुलिस ने मारुति स्विफ्ट डिजायर कार ( JH05Z-0296) से लगभग 108 किलो गांजा बरामद किया है. हालांकि मौका पाकर कार में सवार दो लोग कार छोड़ सारंडा के घने जंगलों की ओर भागने में सफल रहे. बरामद गांजे का अनुमानित कीमत 30-40 लाख रूपये के आसपास है. पुलिस एक दुर्घटना के बाद मौके पर मदद करने पहुंची थी. इसमें मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ो के नेतृत्व में छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा, मनोहरपुर इंस्पेक्टर फागु होरो शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-devotees-thronged-the-pagodas-on-the-second-monday-the-shiva-temple-resonating-with-har-har-mahadev/">चांडिल

: दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े भक्त, हर-हर महादेव से गुंजायमान रहे शिव मंदिर
[caption id="attachment_369044" align="aligncenter" width="516"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-arrest-3.jpeg"

alt="" width="516" height="344" /> दुर्घटना के क्षतिग्रस्त हुआ कार के आगे का हिस्सा[/caption]

टेम्पो से कार की टक्कर के बाद पहुंची थी पुलिस

छोटानागरा थाना में एसडीपीओ दाऊद कीड़ो ने लगातार न्यूज से बातचीत में कहा कि सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा की जा रही पोस्टरबाजी की घटना को रोकने के उद्देश्य से पुलिस टीम सारंडा जंगल में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान दोपहर मनोहरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जामकुंडिया गांव के समीप छोटानागरा शिव मंदिर से पूजा कर आ रही एक टेम्पो  (JH05BU-0393) को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद वहाँ से गुजर रही पहुंची पुलिस टीम जब घायलों की मदद के लिए पहुंची तो कार में सवार दो लोग कार से उतर जंगल की ओर भाग गये. कार की जांच करने पर उसकी डिक्की से 108 पैकेट गांजा, बरामद हुआ. प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलो था. जबकि कार के पीछे सीट पर 7 खाली बैग मौजूद था. [caption id="attachment_369049" align="aligncenter" width="497"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-arrest-2.jpeg"

alt="" width="497" height="331" /> कार की डिक्की में बरामद गांजा[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-due-to-the-lack-of-rain-the-situation-of-drought-farmers-sluggish-public-representatives-handed-over-the-demand-letter-to-the-mla/">चाईबासा

: वर्षा नहीं होने से सुखाड़ की स्थिति, किसान हलकान, जनप्रतिनिधियों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

वाहन जाँच अभियान तेज करेगी पुलिस

एसडीपीओ ने बताया कि संभावना जताई जा रही है कि यह गांजा ओडिशा या मध्यप्रदेश से जराईलकेरा, मनोहरपुर, छोटानागरा के रास्ते झारखण्ड के किसी शहर में ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि आज की सफलता के बाद मनोहरपुर पुलिस अनुमंडल अंतर्गत तमाम थाना क्षेत्रों में वाहनों की जाँच अभियान तेज किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-arrested-for-killing-cattle-trader-with-weapons-looted-from-former-mlas-bodyguard/">चाईबासा

: पूर्व एमएलए के अंगरक्षक से लूटे गए हथियार से पशु व्यापारी की हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

सावन में बढ़ जाती है गांजा की कीमत

उल्लेखनीय है कि सावन का महीना चल रहा है एंव इस दौरान गांजा का सेवन काफी तादाद में कावंरिया आदि के अलावे शिव भक्त प्रसाद के रुप में शिवलिंग पर चढ़ाने हेतु करते हैं. इससे गांजा की बिक्री व मांग के साथ-साथ कीमत में भी भारी वृद्धि रहती है. पिछले वर्ष ही गोईलकेरा में भी भारी तादाद में गांजा व तस्करों को पकड़ा गया था.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp