Kiriburu (Shailesh Singh) : वन एवं पर्यावरण के धनी सारंडा जैसे जंगल की गोद में बसा सेल नगरी
किरीबुरु एवं
मेघाहातुबुरु शहर को गंदगी व कचरा से प्रदूषित किया जा रहा
है. सारंडा के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप क्षेत्र में स्थित वन विभाग कार्यालय के बगल में मुख्य
सड़क किनारे ही कचरा का अंबार लग गया
है. इस कचरा के ढेर से बदबू चारों ओर फैल फैल रही
है. इससे पूरा वातावरण प्रदूषित हो रहा
है. इसके लिए जिम्मेदार कौन
हैं? इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-enrollment-closed-in-many-subjects-in-ug-semester-one-at-tata-college-and-jln-college/">चाईबासा
: टाटा कॉलेज व जेएलएन कॉलेज में यूजी सेमेस्टर वन में कई विषय में नामांकन बंद प्रतिवर्ष चलाया जाता है स्वच्छता पखवाड़ा
उल्लेखनीय है कि सेल की
किरीबुरु एवं
मेघाहातुबुरु प्रबंधन के साथ-साथ वन विभाग एवं तमाम सामाजिक संगठन प्रतिवर्ष स्वच्छता
पखवाड़ा व अभियान चलाकर अपने-अपने शहर को स्वच्छ बनाने का कार्य करते
हैं. सेल प्रबंधन विशेष
ट्रॉली चलाकर प्रतिदिन लोगों के घर-घर से कचरा उठाने का कार्य करती
है. इसके बावजूद शहर की मुख्य
सड़कों के किनारे, खासकर वन विभाग कार्यालय के बगल में कचरा का ढेर लगा होना वन विभाग, सेल प्रबंधन व यहां के सभ्य नागरिकों के
लिये शर्म की बात
है. सारंडा की खूबसूरत वादियों को देखने प्रतिदिन
सैकड़ों बाहरी पर्यटक इसी
सड़क मार्ग से आना-जाना करते
हैं. इसे भी पढ़ें : बढ़ेगी">https://lagatar.in/the-trouble-of-5-former-ministers-including-raghuvar-will-increase/">बढ़ेगी
रघुवर समेत 5 पूर्व मंत्रियों की मुसीबत पर्यटक बदबू से परेशान
पर्यटक सारंडा जंगल को घूमने के लिए वन विभाग कार्यालय जाकर अनुमति लेते हैं, लेकिन वन विभाग कार्यालय के बगल में ही जब वे कचरा का ढेर देखते और उससे फैलती बदबू से परेशान हो जाते हैं तो उनके जेहन में सारंडा व सेल की टाउनशिप की क्या तस्वीर उभरती
होगी. वन विभाग भी बाहरी पर्यटकों को विशेष हिदायत व निर्देश जारी करता है कि वे जंगल के अंदर गंदगी फैलाने का कार्य नहीं करें, लेकिन जब खुद के घर के बगल में गंदगी का अंबार लगा हो तो सवाल उठना लाजमी
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment