Search

किरीबुरु: गिलुवा दपंती ने निभाया चुनावी वादा, टैंकर से शुरू की पानी की सप्‍लाई

Kiriburu:  किरीबुरु पूर्वी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया मंगल सिंह गिलुवा एवं पंचायत समिति सदस्य पूनम गिलुवा (दोनों पति-पत्नी) ने मेन मार्केट व प्रोस्पेक्टिंग क्षेत्र की जनता से चुनाव पूर्व किए गए सबसे महत्वपूर्ण वायदे पर काम शुरू कर दिया है. उन्‍होंने 30 मई से अपना पानी टैंकर जनता के लिये भेजकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाना प्रारंभ करा दिया है. मुखिया मंगल गिलुवा के इस नेक कार्य से जनता में भारी हर्ष है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapped-restaurant-operator-from-golmuri-as-armyman-left-with-14-lakh-extortion/">जमशेदपुर:

गोलमुरी से आर्मीमैन बनकर रेस्टूरेंट संचालक का अपहरण, 14 लाख रंगदारी लेकर छोड़ा

मेन मार्केट,  प्रोस्पेक्टिंग, मंगलाहाट हाटिंग क्षेत्र में है पानी की समस्‍या

उल्लेखनीय है कि किरीबुरु मेन मार्केट,  प्रोस्पेक्टिंग, मंगलाहाट हाटिंग क्षेत्र के लोग पेयजल समस्या को लेकर त्रस्त हैं. सेल की किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने उक्त क्षेत्रों में सप्लाई पानी का कुछ प्वाइंट लगाया है लेकिन उससे काफी कम पानी लोगों को मिल पाता है. पानी की समस्या का समाधान के लिये बीते दिनों अपने निजी खर्च से मंगल गिलुवा एवं सरकारी फंड से विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा पीडब्ल्यूडी हाटिंग क्षेत्र में डीप बोरवेल कराने की कोशिश हुई. लेकिन इस ऊंची पहाड़ी पर कहीं भी पानी का स्रोत नहीं मिला जिससे असफलता हाथ लगी.

चुनाव में किया था वादा- हारे या जीतें, पानी टैंकर जरूर देंगे

कई बार सेल प्रबंधन पर सप्लाई पानी का अतिरिक्त प्वाइंट देने के लिये लोगों ने राजनीतिक दबाव बनाया लेकिन इसमें भी सफलता नहीं मिली. निर्वाचित जनप्रतिनिधि चाह कर भी इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति नहीं दिला पा रहे थे. चुनाव पूर्व मंगल गिलुवा ने नाराज मतदाताओं से वायदा किया था कि हम चुनाव में जीते अथवा हारें, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद अपना पानी टैंकर यहां भेज देंगे. यह पानी टैंकर तब तक यहां के लोगों के सहायतार्थ रहेगा जब तक की पानी का स्थायी समाधान नहीं हो जाएगा.

डीजल का खर्च जनता वहन करेगी

उन्होंने जनता से यह भी कहा था कि टैंकर का मेंटेनेंस खर्च का वहन वह स्वयं करेंगे, लेकिन डीजल का खर्च जनता आपस में सहयोग राशि इकठ्ठा कर वहन करेगी. उल्लेखनीय है कि उक्त टैंकर मंगल गिलुवा का निजी टैंकर है जिसे वह एक खदान प्रबंधन के अधीन भाड़े पर चलाकर कुछ लाभ कमाते थे. लेकिन अब उन्‍होंने इस टैंकर को अपनी पंचायत की जनता की प्यास बुझाने के लिये लगा दिया है. उक्त टैंकर के लिये पानी सेल प्रबंधन अपने फिल्टर प्लांट से उपलब्ध करा रहा है.

सामूहिक समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाएगा: मंगल गिलुवा

[caption id="attachment_320511" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/30maya-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> चुनाव जीतने के बाद मुखिया मंगल सिंह गिलुवा व पंसस पूनम गिलुवा जनता के बीच. फाइल फोटो[/caption] मुखिया मंगल गिलुवा ने कहा कि जनता ने हमे निर्वाचित किया है तो उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारा मुख्य ध्येय है. पंचायत में अनेक समस्याएं हैं जिसका समाधान चरणबद्ध तरीके से होगा. जनता धैर्य रखें. हम अपनी नाराज जनता का भी दिल अपने कार्यों के जरिए जितने की कोशिश करेंगे. सामूहिक समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: आरबीआई">https://lagatar.in/revealed-by-rbi-report-the-number-of-fake-500-notes-in-the-market-increased-by-102/">आरबीआई

रिपोर्ट से खुलासा, बाजार में 500 के नकली नोटों की संख्या 102 फीसदी बढ़ी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp