Kiriburu/Gua (Shailesh/Sandeep) : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मंगलवार को सेल की गुवा खादान के सीजीएम बी.के गिरी से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की. मधु कोड़ा ने गुवा खादान के तमाम रिक्त पदों पर स्थानीय बेरोजगारों के अलावे सेलकर्मियों के आश्रित, सप्लाई, नोटसीट व ठेका मजदूरों, खादान से प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता देने की मांग की है. उन्होंने प्रबंधन ने यह भी मांग किया की खादान से प्रभावित गांवों का सीएसआर के तहत विकास किया जाये.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: रात को दरवाजा खोलकर सोना महंगा पड़ा, हो गयी चोरी
प्रबंधन द्वारा बहाली नहीं किया जाना गलत
लगातार न्यूज से बातचीत में मधु कोड़ा ने कहा कि आने वाले तीन से चार वर्षों के दौरान लगभग 500 स्थायी सेलकर्मी, लगभग 300 सप्लाई व ठेका मजदूर एंव लगभग 70 नोटसीट पर काम करने वाले मजदूर सेवानिवृत हो जायेंगे. वर्तमान में सेल की गुवा प्रबंधन के अंदर लगभग 700 पद रिक्त है, जिस पर प्रबंधन द्वारा बहाली नहीं किया जा रहा है जो गलत है. इन सभी पदों पर अविलम्ब बहाली करने तथा बहाली में उक्त आधार पर शत फीसदी स्थानीय लोगों को बहाल करने के लिये कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : विधि-विधान से हुई मां विपदतारिणी की पूजा, तेरह किस्म की सामाग्री का लगाया भोग
प्रबंधन से मिला आश्वासन
सीजीएम बी.के गिरी ने इस दिशा में जरुरी कदम उठाने का भरोसा दिया है. मधु कोड़ा ने कहा कि हमने सीजीएम को कहा है कि खादान में काम करने वाले तमाम ठेका मजदूरों को उनका पीएफ नम्बर, आवास व चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाये. उन्होंने कहा कि गुवा प्रबंधन ने पिलेट प्लांट लगाने के नाम पर बिरसा नगर को उजाड़ दिया, लेकिन आज तक प्लांट नहीं लगा. उन्होंने जल्द से जल्द प्लांट लगाने की मांग की है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : सेल के अधिकारियों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
बोकारो में आयोजित बैठक में आवाज उठायेंगे मजदूर संगठन
मधु कोड़ा ने गुवा मध्य विद्यालय में बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की है ताकि स्थानीय व आसपास गांवों के बच्चों को बेहतर व निःशुल्क शिक्षा मिल सके. श्री कोड़ा ने तमाम मजदूर संगठनों से अपील किया है कि वह 6 जुलाई से बोकारो में आयोजित होने वाली बैठक में सेल की तमाम खादानों में बहाली, बेहतर चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल आदि सुविधाओं के अलावे स्थायी व ठेका श्रमिकों से संबंधित तमाम समस्याओं व मुद्दों को गंभीरता से रख उसका अविलंब समाधान करने की मांग करें. अगर सेल प्रबंधन तमाम खादानों में बहाली, चिकित्सा सुविधा आदि कार्य जल्द प्रारम्भ नहीं करती है तो सेल प्रबंधन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस वार्ता में मधु कोड़ा के अलावे सीजीएम बी.के गिरी, प्रशासनिक व कार्मिक विभाग के अधिकारी एन के झा, केशव पाठक, राजू सांडिल आदि अन्य मौजूद थे.
Leave a Reply