Search

किरीबुरू : सारंडा में बकरी चोर गिरोह सक्रीय, पहले चुराई बकरियां फिर पुलिस के डर से हुए फरार

Kiriburu (Shailesh Singh): अत्यंत नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के गंगदा पंचायत अंतर्गत चल्पागड़ा गांव निवासी गोपाल कोड़ा के घर से चोरों ने रविवार तड़के 30 बकरियों को चोरी करने का प्रयास किया. पहले तो चोर सभी बकरियों को एक पिकअप वैन से लेकर फरार हो गए. फिर कुछ दूर जाकर सभी बकरियां को छोड़कर वहां से चलते बने. चोर बकरियों की चोरी करने के बाद भी उन्हें छोड़ कर भाग गए यह लोगों की समझ से परे है. संभावना जताई जा रही है कि आगे रोवाम गांव में सीआरपीएफ कैंप है, जहां सुरक्षाबल हर आने जाए वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. उसी डर से अथवा वाहन खराब होने के बाद चोर बकरियों को छोड़ फरार हो गये होंगे. ग्रामीणों के अनुसार रविवार अहले सुबह लगभग साढे़ पांच बजे एक पिकअप वैन, जिसके उपर प्लास्टिक लगा था उसे सलाई की ओर जाते देखा था. गोपाल की बकरियां को रोवाम की तरफ ले जाते देख बियुबेड़ा गांव निवासी सिंगराई कोड़ा ने देख गोपाल को इसकी जानकारी भी दी थी. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-marwari-mahila-samiti-celebrated-hariyali-teej/">घाटशिला

: मारवाड़ी महिला समिति ने धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

सारी बकरियों को चोरी करने की थी योजना

गोपाल के अनुसार पूर्व में भी उनकी तीन बकरियां चोरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार व बच्चों के साथ रात में सोये थे. बगल घर में छोटी-बड़ी कुल 30 बकरा-बकरियां रखी हुई थी. इसी दौरान चार पहिया वाहन से अज्ञात चोर आए और सारी बकरियों को वाहन में लोड कर फरार हो गये थे. घटना का थोड़ा भी आभास किसी को नहीं हुआ. उन्होंने बताया की वह गरीब हैं तथा बकरी पालन कर ही परिवार का भरण-पोषण करते है. लगभग 2 लाख रूपये से अधिक कीमत की सारी बकरियां है. अगर चोर सफल हो गये होते तो वह बर्बाद हो जाते. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/youth-explodes-bomb-in-dispute-after-drinking-alcohol-in-sukhdevnagar-ranchi-one-injured/">रांची

के सुखदेवनगर में शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक ने फोड़ा बम, एक घायल

सारंडा की सड़कों पर कैमरा लगाने की मांग

घटना की खबर पाकर गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल भी गोपाल कोड़ा के घर पहुंचे एवं मामले की जांच की. राजू सांडिल ने कहा कि चोरों द्वारा इस्तेमाल वाहन के चक्के के निशान गोपाल के घर के पास मौजूद है. इस सुदूरवर्ती गांव में बकरी चोरी की घटना को चोर वाहनों से अंजाम दे रहे हैं. कुछ माह पूर्व ही बोलेरो में चोरी की बकरियां ले जाते चोरों को रोवाम के ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा था. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से सारंडा के मुख्य सड़क मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp