Kiriburu/Gua : शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने के लिए गुरुवार को गुवासाईं के सामुदायिक भवन प्रांगण में गुवा पूर्वी पंचायत और गुवा पश्चिमी पंचायत की ग्रामसभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्रामसभा गुवासाईं मुंडा बामिया पूर्ति ने की. मुंडा बामिया पूर्ति ने कहा कि गुवा पूर्वी पंचायत और गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत आने वाले विभिन्न टोला, मोहल्ला और गांव में जाकर कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 10 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण करा ली जाएगी, ताकि देश में फैले कोरोना संक्रमण से सभी ग्रामीणों को बचाया जा सके. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली उन्होंने इससे पहले तमाम क्षेत्रों में वैक्सीन को लेकर जागरुकता अभियान चलाकर सभी ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही. बैठक में गुवा पूर्वी की मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य पद्मा केसरी, पंचायत सेवक लक्ष्मीकांत महतो, जेईआई शैलेंद्र कुमार, मनरेगा मेट गीता देवी, बीआरपी एसडी ममता देवी, अनुराधा राव, अनिता चौधरी, सावित्री नाग, संजू कर्मकार, मंजू देवी, अंजलि नायक, पिंकी देवी, हीरा नाग, रजनी पूर्ति, फातिमा खान, शीला दास सहित विभिन्न समूहों की महिलाएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामसभा का हुआ आयोजन

Leave a Comment