Search

किरीबुरु : कोरोना संक्रमण के कारण सादगी से मनाया जाएगा गुवा शहीद दिवस

Kiriburu : गुवा शहीद दिवस के मद्देनजर आज नोवामुंडी के पोखरपी पंचायत में झामुमो प्रखंड सचिव मनोज लागुरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें आठ सितंबर गुवा शहीद दिवस समारोह को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मनोज लागुरी ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर काफी सादगी और सरकार के कोविड से जुडे़ निर्देशों का पालन करते हुए शहीदों को श्रद्वांजलि दी जाएगी. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/jugsalais-woman-dies-in-cmc-hospital-vellore-cremated-there-due-to-lack-of-money/">जुगसलाई

की महिला का सीएमसी हॉस्पिटल वेल्लोर में मौत, पैसे की कमी के कारण वहीं किया दाह संस्कार
आगामी पंचायत चुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पूरी एकजुटता के साथ लड़ा जाएगा. सारे कार्यकर्ता अभी से ही गांव से लेकर शहरों तक सांगठनिक ढांचा मजबूत करने व जन समस्याओं का समाधान प्रमुखता से करें. हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग की अपील की. बैठक में राजेन्द्र बोबोंगा, घनश्याम लागुरी, रोया राम लागुरी, डुरसु पुरती, बामिया पूर्ति, रासिका लागुरी, मधु सिंकु, कांडे लागुरी, उमेश लागुरी, सिकुर लागुरी, बाटे लागुरी, शंकर बोबोंगा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp