Kiriburu/Gua : गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कॉलोनियों, चौक-चौराहों और बाजारों में माइक से घोषणा कर लोगों को बढ़ते कोरोना के प्रति जागरुक करने का कार्य किया. इस दौरान लोगों को घर के अंदर व बाहर सभी जगह मास्क का इस्तेमाल, सामाजिक दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथों को सेनेटाइज करने की अपील की. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका
के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना दुकानदारों से उन्होंने विशेष आग्रह किया कि वे अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं, स्वयं भी मास्क पहनें और हाथों को सेनेटाइज करते रहें. बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को समान न दें. उन्होंने बेवजह लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : गुवा थाना प्रभारी ने माइकिंग कर लोगों से मास्क पहनने व भीड़ नहीं लगाने की अपील की

Leave a Comment