Search

किरीबुरु: हैंडलूम व हैंडिक्राफ्ट सेल बाजार नहीं लगेगा

Kiriburu: बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से किरीबुरु पुलिस की तरफ से अनुमति नहीं मिलने के कारण किरीबुरु स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में लगने वाले हैंडलूम व हैंडिक्राफ्ट सेल बाजार अब नहीं लगेगा. इस बाजार के लिये पिछले 10 दिनों से स्टॉल आदि बनाने का कार्य जारी था. विभिन्‍न स्टॉलों में लगाए जाने वाली सामानों को लाकर रखा भी जा चुका था तथा कुछ समानों को रखने व सजाने का कार्य भी निरंतर जारी था. इस बाजार का विधिवत शुभारंभ 4 जनवरी को होना था. इसे भी पढ़ें:सेल">https://lagatar.in/co-vaccine-is-being-given-to-children-in-the-age-group-of-15-to-18-years-at-sails-kiriburu-meghahatuburu-general-hospital/">सेल

की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को दिया जा रहा को-वैक्सीन 
 

पूजा कमिटी ने भी कोरोना  के खतरे को देखते हुए बाजार समेटने को कहा

पूजा कमिटी द्वारा आज जब सेल बाजार लगाने संबंधित आदेश किरीबुरु थाना प्रभारी से लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने बढ़ते कोरोना को देखते हुए सेल बाजार लगाने की अनुमति देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि व्यवसायी व दुकानदारों से मेरा कोई विद्वेष नहीं है लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना ने जिस गति से पांव पसारना प्रारंभभ किया है, वैसी स्थिति में हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे कार्य हेतु अनुमति लेना हो तो सक्षम पदाधिकारी जगन्‍नाथपुर के एसडीओ से संपर्क कर बात करें. हालांकि पूजा कमिटी भी शहर की वर्तमान हालात से वाकिफ है. ऐसे में उसने सेल बाजार कमिटी को अब अपना दुकान समेट लेने का आदेश दे दिया है ताकि शहर को कोरोना जैसे गंभीर खतरों से बचाया जा सके.

सेल बाजार के पदाधिकारी ने कहा, भारी नुकसान हो गया

[caption id="attachment_214264" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/03-kiriburu1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> सेल बाजार से समान समेटते दूकानदार[/caption] सेल बाजार के पदाधिकारी ने बताया की ओडिसा के बड़बिल शहर में इससे पहले बाजार लगाया गया था, अब किरीबुरु में लगभग एक माह तक यह बाजार लगाया जाना था. लेकिन अनुमति नहीं मिलने से उन्हें हजारों का नुकसान उठाना पड़ा है. अब वे सारे स्टॉल में रखे गए समानों को समेट रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो वर्षों के दौरान उन्‍हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-panto-jan-shatabdi-train-going-from-howrah-to-barbil-broken-train-is-standing-in-danguwaposi/">किरीबुरु

: हावड़ा से बड़बिल जा रही जनशताब्दी ट्रेन का पेंटो टूटा, डंगुवापोसी में ट्रेन खड़ी है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp