Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु व आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ली. शाम लगभग साढे़ चार बजे के बाद अचानक आसमान में काले बादल छाये एवं कुछ देर मूसलाधार वर्षा हुई. अभी भी हल्की वर्षा जारी है एवं आसमान में काले बादल छाये हुये हैं. तमाम पूजा कमिटी व दुकानदारों में भय है कि अगर वर्षा आगे भी जारी रही तो पूजा में खलल पडे़गा. भक्त घर से नहीं निकल पाये तो दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पडे़गा. उनके विभिन्न प्रकार के व्यंजन, आइसक्रीम आदि धरे के धरे रह जायेंगे. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-tributes-paid-to-ratan-tata-in-all-the-puja-pandals-of-the-city/">Jamshedpur
: शहर के तमाम पूजा पंडालों में दी गई रतन टाटा को श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]

Kiriburu : भारी वर्षा ने पूजा कमिटियों व दुकानदारों की बढ़ाई परेशानी
