- भाजपा ने घंटा बजाओ, सरकार जगाओ पदयात्रा निकाल किया शहर भ्रमण
Kiriburu (Shailesh Singh) : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में भाजपा, सारंडा मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु में झारखंड सरकार के खिलाफ घंटा बजाओ, सरकार जगाओ पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है, बेरोजगारों को नौकरी दो, अन्यथा बेरोजगारी भत्ता दो… आदि गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे. पदयात्रा मेघाहातुबुरु स्थित भाजपा कार्यालय से निकला और किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर का भ्रमण किया. इस दौरान भगवान बिरसा, डा अम्बेडकर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर मधु कोड़ा ने माल्यार्पण किया. मंगलवार को ही गुवा व बड़ाजामदा में भी पदयात्रा निकाली जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आंदोलन लाया रंग, नगर निगम ने रातों रात की सड़क मरम्मत
पदयात्रा में मधु कोड़ा ने कहा कि झामुमो की हेमंत सोरेन ने 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो दो वर्ष में 5 लाख युवकों को नौकरी देगी. नौकरी नहीं दे पाई तो बेरोजगार स्नातक छात्र-छात्राओं को 5000 रुपये और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को 7000 रुपये भत्ता दिया जायेगा. इस झूठे वादे के झांसे में आकर पढ़े लिखे छात्र-छात्राओं ने झामुमो एवं कांग्रेस को वोट देकर हेमंत सरकार को बनाया. झारखंड के 42 नियोजन कार्यालय में 2019 में 80 हजार शिक्षित बेरोजगारों ने अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन झामुमो की उक्त झूठी घोषणा के बाद नियोजन कार्यालय में नाम दर्ज कराने हेतु बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी और अब तक साढे़ छः लाख बेरोजगार नाम दर्ज करा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या : जूनियर डाक्टरों का देश भर में प्रदर्शन जारी, कलकत्ता हाई कोर्ट ने केस डायरी मांगी
इसमें सिर्फ पश्चिम सिंहभूम में 16 हजार बेरोजगारों ने नाम दर्ज कराया है. इसमें एक भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता हेमंत सोरेन की सरकार ने नहीं दिया है. आज छात्र-छात्राएं सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर हैं. हेमंत सरकार छात्रों के आंदोलन को लाठी से दबाना चाहती है. भाजपा पढ़े लिखे छात्र-छात्राओं को नौकरी एवं बेरोजगारी भत्ता दिलाने के लिए संघर्ष करने तथा वादा खिलाफी पर हेमंत सरकार के खिलाफ जन आंदोलन चला कर हेमंत सरकार को हटाने हेतु 17 अगस्त को जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करेगी. फिर अनुमंडल अधिकारी के माध्यम से हेमंत सरकार को वादा खिलाफी से संबंधित मांग पत्र देगी.
इसे भी पढ़ें : जीएसटी परिषद की बैठक नौ सितंबर को, दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंथन होगा
इसके बाद बंद खदानों को खोलवाने व उसमें रोजगार देने तथा वनाधिकार का पट्टा के लिये गांव-गांव से बेरोजगारों व भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज लेकर बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ छेड़ा जायेगा. इस दौरान सारंडा मंडल अध्यक्ष मधुसुदन तुबिद, संजीव राय, श्याम गुप्ता, अरविन्द लाल, जावेद गोपी लागुरी, ढेले मुंडा, राजकुमार गुप्ता, अफताब आलम, सोमा नाग, प्रफुल्ल मंडल, सोनाराम गोप, मंगरा मुंडू, वीरेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : नक्सली सूचना और आपराधिक घटनाओं का रिकॉर्ड जुटाने वाला विभाग खाली
[wpse_comments_template]