Search

किरीबुरु : हिलटॉप एरिया के साउथ ब्लॉक जंगल में पहुंचा हाथियों का झुंड

Kiriburu : सारंडा स्थित सेल की किरीबुरु हिलटॉप एरिया के साउथ ब्लॉक में हाथियों के झुंड को 20 फरवरी की देर शाम देखा गया. हाथियों के वहां पहुंचने से स्थानीय लोग दहशत में हैं. रात को लोग पहरा दे रहे हैं. किरीबुरु खदान के साउथ ब्लॉक की दूरी हिलटॉप टाउनशिप से मात्र एक किलोमीटर है. लोग जंगल से जलावन की लकड़ी चुनने जाने में डर रहे हैं. लोगों ने बताया कि कुछ लोग 20 फरवरी की शाम जलावन की लकड़ी लेने साउथ ब्लॉक जंगल गए थे. जंगल में दर्जनों हथियों का झुंड को देख कर वहां से सभी भाग खड़े हुए. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-villagers-are-happy-with-the-start-of-bus-service-from-chhotanagra-to-jamshedpur/">किरीबुरु

: छोटानागरा से जमशेदपुर के लिए बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष
जंगल से भाग कर आये लोगों ने हिलटॉप के डालमिया हाटिंग में घटना की सूचना दी. इसके बाद लोगों ने जंगल की ओर जाना बंद कर दिया है और रात भर पहरा देते रहे. उक्त जंगल पहले से हाथियों का कॉरिडोर रहा है. इस क्षेत्र में प्रतिवर्ष हाथियों का समूह आता है. पिछले दो वर्षों से हाथियों का झुंड मेघाहातुबुरु टाउनशिप के न्यूकैंप कॉलोनी में आता रहता है, जिससे लोग भयभीत रहते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp