Search

घरों की बिजली काटे जाने के खिलाफ किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य सड़क किया जाम, जीएम सहित सेल अधिकारियों को भी रोका

https://www.youtube.com/watch?v=bQXUrkgS0f4

Kiriburu : सेल के किरीबुरु प्रबंधन द्वारा सेल आवास में अवैध तरीके से रह रहे 77 घरों की बिजली काट दिये जाने से नाराज किरीबुरु टाउनशिप के करुवा बस्ती निवासी सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने गुरुवार को किरीबुरु प्रबंधन के खिलाफ आर-पार की लडा़ई शुरू कर दी है. आंदोलनकारियों ने किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य सड़क जाम कर दिया है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. किरीबुरु पुलिस मौकै पर पहुंच चुकी है, लेकिन फिलहाल कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा. सेल के वाहनों को आवागमन से रोका गया जबकि प्राईवेट वाहनों को छोडा़ जा रहा है. किरीबुरु के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे भी सड़क जाम में फंसे हुए हैं, लोगों ने उन्हें भी जाने नहीं दिया. इसके अलावा कई सेल अधिकारी और कर्मचारी जाम में फंसे हुए हैं और वे काम पर नहीं पहुंच सके.  इससे पहले, आंदोलन में शामिल सैकड़ों महिला व पुरुष करुवा बस्ती स्थित पूजा पंडाल से पैदल रैली निकाल महावीर चौक, अम्बेडकर चौक होते किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर का भ्रमण किया. [caption id="attachment_163001" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kiri6-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> किरीबुरु के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे भी सड़क जाम में फंसे. लोगों ने उन्हें भी जाने नहीं दिया.[/caption]

बिजली नहीं दी तो सफाईकर्मी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे

जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा, मुखिया पार्वती किड़ो, पंचायत समिति सदस्य संजीव गुप्ता आदि के नेतृत्व में शहर में रैली निकाल प्रबंधन विरोधी तथा अमित विश्वास मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए गए. सभी सफाईकर्मियों समेत किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के तमाम ठेका मजदूरों को आवास, बिजली, पानी आदि सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर काटी गयी बिजली, पानी सुविधा को आज बहाल नहीं की जाती है, तो दोनों खदानों में काम करने वाले सैकड़ों सफाईकर्मी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. आंदोलन कर रहे लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज किरीबुरु प्रबंधन से मिल बिजली व पानी सुविधा पहले जैसा बहाल करने की मांग करेगा. [caption id="attachment_162998" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kiri1-300x174.jpg"

alt="" width="300" height="174" /> जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा.[/caption]

आवास का न्यूनतम भाडा़ तय कर उन्हें इज्जत व सम्मान दे प्रबंधन

इस मामले में जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा ने बताया कि सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु टाउनशिप, अस्पताल, खदान आदि को दशकों से साफ रखने वाले इन सफाई कर्मियों को आज तक सेल प्रबंधन किसी प्रकार की सुविधा व स्थायी नौकरी नहीं दे पाई है लेकिन उनके आवासों की बिजली, पानी काट मानवता को तार-तार कर दिया है. जब तक प्रबंधन उनकी बिजली, पानी सुविधा बहाल नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा और कल से सारे सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. शंभू हाजरा ने कहा कि सेल की किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु खदान के तमाम विभाग व अस्पताल सफाई कर्मियों व ठेका मजदूरों के भरोसे चल रहा है. दोनों खदानों में लगभग 1200 से अधिक ठेका मजदूर हैं, जिनके रहने व बिजली-पानी, शिक्षा की क्या सुविधा प्रबंधन दे रही है. अगर वह यह सुविधा नहीं दे सकती तो यह मजदूर क्या इस टाउनशिप की जमीन को इन्क्रोचमेंट कर अपना घर बनाकर रहें, यह प्रबंधन बताये. उन्होंने कहा कि सेल आवासों में रहने वाले मजदूरों आदि से प्रबंधन एक न्यूनतम भाडा़ तय कर उन्हें इज्जत व सम्मान के साथ रहने दे. [caption id="attachment_162999" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kiri2-300x180.jpg"

alt="" width="300" height="180" /> मुखिया पार्वती किड़ो.[/caption]

बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही, अंधेरे में रह रहे

मुखिया पार्वती किड़ो एवं पंसस संजीव गुप्ता ने कहा कि जिन सफाईकर्मियों की बिजली काटी गयी वह कोरोना वारियर्स हैं. क्योंकि कोरोनाकाल में वह सभी कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल, दवा, सुई, स्लाईन, खाना, ऑक्सीजन आदि देने से लेकर साफ-सफाई का ध्यान रखना, लोगों के घरों के शौचालय की नियमित साफ-सफाई से लेकर शहर की साफ-सफाई, लवारिश लाश व मृत मवेशियों को हटाने आदि तमाम कार्य किया जाता रहा है, जो दूसरा कोई नहीं कर सकता है. बिजली नहीं रहने से इनके बच्चों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षा पूरी तरह से बाधित हो गई है. लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. अगर इन्हें बिजली, पानी, आवास नहीं दिया गया तो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल व आर-पार की लडा़ई लडी़ जायेगी. [caption id="attachment_163000" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kiri3-300x187.jpg"

alt="" width="300" height="187" /> पंसस संजीव गुप्ता.[/caption] [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp