
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान के हिन्दी प्रकोष्ठ (पीएंडए) विभाग के द्वारा 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर 15 सितम्बर से 28 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. इस पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उक्त जानकारी वरिष्ठ प्रबंधक सह हिन्दी अधिकारी अवधेश कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर प्रात: 10.30 बजे राजभाषा का उद्घाटन समारोह मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम द्वारा एचआरडी सेंटर में किया जायेगा. इस दौरान विशिष्ट अतिथि राजभाषा हिंदी पर अभिभाषण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हिंदी राजभाषा के विषय पर संबोधन देंगे.
इसे भी पढ़ेंगे : पांच साल तक नहीं हिलेगी सरकार,जनता का आशीर्वाद हमारे साथ : मंत्री आलमगीर आलम
15 सितम्बर को संध्या 05.30 बजे निबंध प्रतियोगिता खदान के सभी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों के लिये राजभाषा हिंदी का विकास राष्ट्रीय एकता के लिए आवश्यक है या नहीं विषय पर, तथा अहिंदी भाषी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों के लिए खदान में पर्यावरण सुरक्षा पर प्रकाश डालने के उपर. यह प्रतियोगिता मानव संसाधन केंद्र मेघाहातुबुरु में होगा.
इसे भी पढ़ेंगे : चाईबासा : नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या मामला, पंचायत प्रतिनिधियों ने की पीड़ित परिवार की मदद
16 सितम्बर को संध्या 05.30 बजे स्कुलों में नैतिक मुल्य की शिक्षा कितना उपयोगी है विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता, 9 एवं 10 वर्ग के छात्र- छात्राओं के लिए. जबकि राजभाषा के इतिहास पर प्रकाश डालने संबंधित प्रतियोगिता 11 एवं 12 वर्ग के छात्र- छात्राओं के लिए. 18 सितम्बर को प्रात: 09.30 बजे से कविता पाठ नर्सरी, 1-2 वर्ग, 3-4 वर्ग, शाम पांच बजे से 5-6 वर्ग एंव 7-8 वर्ग के छात्र- छात्राओं के लिए, किसी भी विषय पर. 19 सितम्बर संध्या 04.30 बजे अंताक्षरी (हिंदी गीत) मेघाहातुबुरु की घरेलू महिलाएं (नौकरीपेशा नहीं करने वाली महिलाओं के लिए) तथा शाम 6.30 बजे से खदान के सभी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों के लिए. इसमें मान्यता हिंदी फिल्मी गीत, भजन, लोकगीत, संस्कार गीत इत्यादि होगी. 20 सितम्बर को संध्या 05.30 बजे से किसी भी विषय पर कविता पाठ 9-10 वर्ग, 11-12 वर्ग, सभी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों तथा घरेलू महिलाओं के लिए.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : GGPS स्कूल में हंगामा, पुलिस के आने के बाद मामला हुआ शांत
21 सितम्बर को संध्या 05.30 बजे आवेदन पत्र लेखन खदान के हिंदी भाषी फिल्ड कार्मिकों व अहिंदी भाषी कार्मिकों के लिए. जबकि टिप्पण पत्र लेखन अधिकारी वर्ग के लिए. 22 सितम्बर को संध्या 05.30 बजे से अनुवाद प्रतियोगिता (हिंदी/ अंग्रेजी) खदान के सभी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों के लिए. जबकि श्रुतिलेख प्रतियोगिता खदान के सभी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों के लिए. 25 सितम्बर को प्रात: 11.30 बजे पेटिंग प्रतियोगिता नर्सरी, 1-2 वर्ग, 3-4 वर्ग, 5-6 वर्ग के छात्र- छात्राओं के लिए किसी भी विषय पर. 01 घंटे के अंदर ड्राइंग शीट जमा करना है, जबकि नारा पोस्टर 7-8 वर्ग के छात्र- छात्राओं के लिए. 28 सितम्बर को संध्या 05.30 बजे से क्विज प्रतियोगिता खदान के सभी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों के लिए. 01 अक्तूबर को संध्या – 06.00 बजे से समापन समारोह सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु प्रांगण में होगा. इस दौरान हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा में आयोजित कार्यक्रमों में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जायेंगे.
[wpse_comments_template]