Search

किरीबुरु : धूमधाम से मनाई गई बड़भाग सिंह जी की होली मेला कार्यक्रम

Kiriburu : पूर्णिमा के अवसर पर चर्च रोड किरीबुरु क्षेत्र में बाबा बड़भाग सिंह जी का होली मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन संतोष सिंह और पार्वती सिंह के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान बाबा बड़भाग सिंह जी की पूजा-अर्चना करने के बाद भव्य लंगर का आयोजन किया गया. इसके बाद लोगों ने गुलाल लगा एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में महिलाओं ने पारम्परिक पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति दी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Kiriburu-badbhag-langar-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-high-alert-on-holi-and-shab-e-barat-raf-will-land-in-sensitive-area-flag-march-was-done-message-of-brotherhood/">जमशेदपुर

: होली व शब-ए-बारात पर हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाके में उतरेगा रैफ, फ्लैग मार्च कर दिया गया भाईचारे का संदेश

जानिए क्या है पौराणिक मान्यता

प्राचीन कथाओं के अनुसार पंजाब के करतारपुर से बाबा बड़भाग सिंह जी पहाड़ी क्षेत्र मैड़ी आए थे और एक बेरी के नीचे तप करने लगे थे. उस वक्त स्थानीय लोगों ने बाबा जी से कहा कि यहां एक राक्षस नाहर सिंह रहता है, जो लोगों को खा जाता है. इस पर बाबा जी ने कहा कि उसे आने दो मैं उसे काबू कर लूंगा. इसके बाद बाबा जी ने नाहर सिंह को बच्चे का रूप देकर एक पिंजरे में बंद कर दिया. नाहर सिंह ने बाबा जी से उसे छोड़ने की फरियाद की तो उन्होंने नाहर सिंह से वचन लिया कि जो भी दीन-दुखी डेरा साहब में आएगा, वह उनकी मन्नतें पूरी कर उनके दुख-दर्द दूर करेगा. जिस बेरी के नीचे बाबा जी ने तपस्या की थी, वह आज भी डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी बेरी साहब में सुशोभित है. साथ ही बाबा जी के चमत्कारों से संबंधित अन्य कई प्रकार की कथाएं क्षेत्र में प्रचलित हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp