Search

किरीबुरु: आरसी चर्च किरीबुरु में पुण्य सप्ताह का पवित्र गुरुवार मनाया गया

Kiriburu: ईसाई समुदाय द्वारा आरसी चर्च किरीबुरु में आज गुरुवार को पुण्य सप्ताह का पवित्र गुरुवार मनाया गया. इसी दिन ईसाई समुदाय प्रभु येशु की अंतिम ब्यारी तथा क्रूस के बलिदान की यादगारी मनाते हैं. प्रभु येशु ने इसी दिन अपने शिष्यों के साथ अंतिम बार भोजन किया था और पवित्र युखारिस्त की स्थापना की. इसी दिन येशु ने अपने शिष्यों के पैर धोये और प्रेम का सबसे बड़ा संदेश दिया. उन्‍होंने कहा, “मैंने प्रभु और गुरु होकर तुम्हारे पैर धोए हैं, तो तुम्हें भी एक दूसरे के पैर धोने चाहिए.” इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-error-in-online-application-for-refund-of-kolhan-universitys-convocation-fee-students-upset/">चाईबासा:

कोल्हान विवि के दीक्षांत समारोह शुल्क वापसी के लिये ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि, छात्र परेशान

फादर ने प्रेम पर विशेष प्रवचन दिया

इस अवसर पर फादर द्वारा प्रेम दर्शाने के लिये बारह शिष्यों के पैर धोए गए. उन्‍होंने प्रेम पर विशेष प्रवचन भी दिया. फादर प्रभु दयाल जोजो, मेहमान फादर गुलाब समीर डांग ने इस दिन मिस्सा बलिदान चढ़ाया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए. इनमें प्रमुख रूप से एस होरो, बी किस्पोट्टा, कामिल जोजो, मगरेट जोजो, सुजित कुजुर, पीटर गोप, अजीत बोदरा, नारायन नाग,सुधा होरो आदि शामिल रहे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-14-april-saryu-banna-and-corona-earth-will-blackout/">शाम

की न्यूज डायरी।।14 अप्रैल।। सरयू-बन्ना और कोरोना। धरती होगी ब्लैकआउट। ट्रैफिक रूल तोड़ा तो खैर नहीं। फिजूलखर्च हुई तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे काजी। इस बार मॉनसून होगा सामान्य। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp