: राज्यकर्मियों व शिक्षकों की एकता के कारण मिली सफलता – गांगुली
किरीबुरू : बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत नोवामुंडी में लगाए जा रहे सैकड़ों पौधे
Kiriburu (Shailesh Singh) : बिरसा हरित ग्राम योजना के अन्तर्गत नोवामुंडी प्रखंड के विभिन्न गांवों को हरा-भरा करने हेतु वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ नोवामुंडी बस्ती पंचायत से हुआ. इसका उद्घाटन नोवामुंडी की प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा तथा बीडीओ अनुज बंदो ने किया. प्रमुख पूनम गिलुवा ने लगातार न्यूज से बातचीत में कहा कि पर्यावरण के बिना हम शून्य हैं. हम आदिवासी प्रारम्भ से ही पर्यावरण एंव पेड़-पौधों के पूजक रहे हैं. विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे हमारे देव तुल्य हैं, जिसकी हम सभी पूजा करते हैं. कोरोना महामारी का व्यापक असर जंगल व पर्यावरण वाले क्षेत्रों में देखने को नहीं मिला. हम अपने स्वार्थ की खातिर पर्यावरण को नष्ट करने का प्रयास करते हैं जो गलत है. हमें न सिर्फ जंगल व पर्यावरण को बचाना है बल्कि सभी खाली भूभाग में पेड़-पौधा लगाना है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-success-was-achieved-due-to-unity-of-state-workers-and-teachers-ganguly/">आदित्यपुर
: राज्यकर्मियों व शिक्षकों की एकता के कारण मिली सफलता – गांगुली
: राज्यकर्मियों व शिक्षकों की एकता के कारण मिली सफलता – गांगुली

Leave a Comment