Kiriburu/Gua : गुवा थाना अन्तर्गत कैलाश नगर स्थित घर में हड़िया पीने के दौरान पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद पति एम होरो (65 वर्ष) ने चूल्हा की आग को फूंकने वाले लोहे की फुंकनी से पत्नी फूलमणी होरो (55 वर्ष) के सिर पर प्रहार कर दिया. इससे फूलमणी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल फूलमणी को तत्काल इलाज के लिए सेल के गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां वह खतरे से बाहर है. चिकित्सकों ने बताया कि लोहे के प्रहार से फूलमणी का सिर फट गया है, लेकिन उसकी स्थिति पहले से बेहतर है. यह घटना शाम लगभग चार बजे की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-rail-gm-made-silk-sarees-welcomed-with-mage-dance/">खरसावां
: रेल जीएम ने की सिल्क साड़ी की खरीदारी, मागे नृत्य से किया गया स्वागत [wpse_comments_template]
किरीबुरु : गुवा में हड़िया पीने के दौरान हुए विवाद में पति ने पत्नी का सिर फोड़ा

Leave a Comment