Search

किरीबुरु: पत्नियों की नींबू की फरमाइश पर पति टटोल रहे जेब, मेघाहातुबुरु के शनिचरा हाट में 20 रुपये का एक नींबू

Shailesh Singh Kiriburu: "हम दिल दे चुके सनम" फिल्म का एक लोकप्रिय गीत है ..."निम्बूड़ा निम्बूड़ा निम्बूड़ा, अरे काचा काचा छोटा छोटा निम्बूड़ा लायी दो, अरे लायिदो लायिदो लायिदो, अरे लायिदो लायिदो लायिदो निम्बू लायिदो, जा खेत से हरियाला निम्बूड़ा लायिदो". गीतकार को इस गीत को लिखने के दौरान यह पता नहीं होगा की भविष्य में यह नींबू इस गाने से भी अधिक लोकप्रिय अपनी कीमत को लेकर हो जाएगी. हालात यह हैं कि अब घर की महिलाएं बाजार से अपने-अपने पतियों से नींबू लाने की मांग कर रही हैं तो बेचारे पति अपनी जेब टटोलने लग रहे हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sonthalia-urged-modi-to-declare-hanumans-birthday-as-a-public-holiday/">जमशेदपुर:

सोंथालिया ने मोदी से की हनुमान जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

नींबू को दूर से ही देखकर संतोष कर रहे लोग

उल्लेखनीय है कि नींबू की कीमत बाजार में आसमान छू रही है. 16 अप्रैल को मेघाहातुबुरु में लगने वाली सप्ताहिक शनिचरा हाट में अपनी साइज अनुसार एक-एक नींबू 20, 15 एवं 10 रुपये में बिकी. सबसे बडी़ नींबू जहां 20 रुपये में वहीं सबसे छोटी की कीमत 10 रुपये रही. गर्मी के इस मौसम में नींबू की भारी मांग है लेकिन इसकी कीमत काफी अधिक होने की वजह से लोग दूर से इसकी कीमत पूछ और देखकर संतोष कर रहे हैं. हालात यह है कि अब नींबू बेचने वाले दुकानदारों को लोग काफी पैसा वाला समझ विशेष व सम्मानित नजर से देख रहे हैं. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-police-caught-one-with-58-pudiya-brown-sugar-from-muslim-basti/">आदित्यपुर:

मुस्लिम बस्ती से 58 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने एक को दबोचा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp