Search

किरीबुरु: अवैध महुआ शराब व मोटरसाइकिल जब्‍त, चालक व सहयोगी भाग निकले

Shailesh Singh Kiriburu:  किरीबुरु थाना क्षेत्र के एसएमको खदान के समीप 8 अप्रैल की देर रात वाहन जांच के दौरान एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने अवैध महुआ शराब ले जा रही एक मोटरसाइकिल (जेएच06एच-6352) को जब्त कर किरीबुरु थाना पुलिस को सौंपा. उक्त मोटरसाइकिल पर एक ट्यूब में अवैध महुआ शराब को टाटीबा क्षेत्र के जंगलों से लोड कर किरीबुरु स्थित अवैध शराब भठ्ठियों में देर रात भेजा जा रहा था. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-against-rahuls-accomplices-for-abetting-suicide-in-kadma-suicide-case/">जमशेदपुर:

 कदमा आत्महत्या मामले में राहुल के साथियों पर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का एफआइआर

टाटीबा गांव निवासी सोंगा हेम्ब्रम एवं एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अवैध शराब कारोबारी अपने एक सहयोगी के साथ अंधेरा का लाभ उठाते हुए जंगल में भाग गया. इस संबंध में किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़ ने बताया कि इस मामले में मोटरसाइकिल मालिक टाटीबा गांव निवासी सोंगा हेम्ब्रम एवं एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस छापा मारती है, शराब माफिया स्‍थान बदल लेते हैं

उल्लेखनीय है कि टाटीबा गांव क्षेत्र के झारखंड-ओडिसा सीमावर्ती जंगलों में शराब माफियाओं द्वारा प्राकृतिक नदी-नाला किनारे दर्जनों अवैध शराब भठ्ठियां स्थापित कर सालों भर शराब की चुलाई कर विभिन्न शहरों में भेजी जाती हैं. किरीबुरु थाना पुलिस निरंतर छापेमारी कर अब तक दर्जनों शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर चुकी है लेकिन पुनः स्थान बदल माफिया इसके संचालन में लग जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-abduction-of-a-minor-girl-with-the-intention-of-marrying-govindpur/">जमशेदपुर:

गोविंदपुर से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp