Search

किरीबुरू : बाईहातु गांव में शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की अपील की गई

Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा पंचायत के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए 24 अगस्त को छोटानागरा पंचायत के बाईहातु गांव स्थित स्कूल में ग्रामीणों जनप्रतिनिधीयों ने स्कुल के शिक्षकों के साथ बैठक की. इस मौके पर छोटानागरा की मुखिया मुन्नी देवगम, उप मुखिया रमेश हंसदा, मुंडा बिनोद बारीक, बाईहातु के मुंडा चिंतामणी चाम्पिया,  ग्रामीण और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका बैठक में शामिल थी. बैठक में लोगों ने विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षक-शिक्षिकाओं को कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चे हमारे गांव व समाज के बच्चे हैं.  इन बच्चों को गुणवता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर इनका भविष्य को बेहतर बनाना सभी का दायित्व है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-after-rain-dense-fog-casts-shadow-in-meghahatuburu/">किरीबुरु

: बारिश के बाद मेघाहातुबुरु में छाया घना कोहरा  

बच्चों को बेहतर शिक्षा दें : मुखिया 

[caption id="attachment_397762" align="aligncenter" width="468"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/71-e1661319117565.jpeg"

alt="" width="468" height="354" /> बैठक में उपस्थित ग्रामीण महिलाएं व अन्य.[/caption] तमाम ग्रामीण व समाज के बुद्धिजीवी शिक्षक-शिक्षिकाओं को हर प्रकार से मदद व निरंतर सम्मान देने का कार्य करेंगे. बशर्ते शिक्षक अपने धर्म का पालन करते हुये विद्यालय में नियमित पढ़ाने आयें. विद्यालय में आने के बाद वह समय पास नहीं कर बच्चों को बेहतर शिक्षा दें तथा होमवर्क भी दें. ताकि बच्चे घर पर भी जाकर होमवर्क करें. बच्चों के होमवर्क को स्कूल में जांचे. बच्चा पढ़ नहीं रहा है तो उसकी सूचना अभिभावक को देकर उन्हें स्कूल बुलायें एंव प्यार से समझायें. सिर्फ हाजिरी बनाने से बच्चों का भविष्य बेहतर नहीं होगा. मुखिया व उप मुखिया ने कहा कि पंचायत के तमाम स्कूलों में इस तरह की बैठक कर शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जायेगा.  समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा. इस बैठक में दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण भी शामिल हुये. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp