: बारिश के बाद मेघाहातुबुरु में छाया घना कोहरा
बच्चों को बेहतर शिक्षा दें : मुखिया
[caption id="attachment_397762" align="aligncenter" width="468"]alt="" width="468" height="354" /> बैठक में उपस्थित ग्रामीण महिलाएं व अन्य.[/caption] तमाम ग्रामीण व समाज के बुद्धिजीवी शिक्षक-शिक्षिकाओं को हर प्रकार से मदद व निरंतर सम्मान देने का कार्य करेंगे. बशर्ते शिक्षक अपने धर्म का पालन करते हुये विद्यालय में नियमित पढ़ाने आयें. विद्यालय में आने के बाद वह समय पास नहीं कर बच्चों को बेहतर शिक्षा दें तथा होमवर्क भी दें. ताकि बच्चे घर पर भी जाकर होमवर्क करें. बच्चों के होमवर्क को स्कूल में जांचे. बच्चा पढ़ नहीं रहा है तो उसकी सूचना अभिभावक को देकर उन्हें स्कूल बुलायें एंव प्यार से समझायें. सिर्फ हाजिरी बनाने से बच्चों का भविष्य बेहतर नहीं होगा. मुखिया व उप मुखिया ने कहा कि पंचायत के तमाम स्कूलों में इस तरह की बैठक कर शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जायेगा. समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा. इस बैठक में दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण भी शामिल हुये. [wpse_comments_template]

Leave a Comment