Search

किरीबुरु : पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सुपर किंग्स ने फाइनल में बनाई अपनी जगह

Kiriburu :  सेल की मेघाहातुबुरु खेल मैदान में 13 मार्च से आयोजित द लूजर्स क्लब द्वारा पांचवां फ्लड लाईट डे-नाईट नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष टीम के पहले सेमीफाईनल मुकाबले में सुपर किंग्स ने फाईनल में अपनी जगह बना ली है. पहले मुकाबले में सुपर किंग्स ने मार्केट वॉरियर्स को 44 रनों से पराजित किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुये सुपर किंग्स ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 94 रन बनाये. इसमें इशांत ने 14 गेंद में 25 रन और राहुल सेन ने 18 गेंद में 24 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मार्केट वॉरियर्स 10 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 50 रन ही बना सकी. इसमें अनीश ने 11 गेंद में 13 रन का योगदान दिया. मार्केट वॉरियर्स की तरफ से शहबाज ने सर्वाधिक दो विकेट और सुपर किंग्स की तरफ से आतीश, धन्नू व युधिष्ठिर ने दो-दो विकेट लिये. इसे भी पढ़ें : बीरभूम">https://lagatar.in/calcutta-high-court-took-suo-motu-cognizance-of-birbhum-violence-hearing-will-be-held-today/">बीरभूम

हिंसा पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया, आज होगी सुनवाई

  राइजिंग वॉरियर्स के देवाशीष ने दो ओवर में लिये चार विकेट

[caption id="attachment_272765" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/rising-warriors-.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> राइजिंग वॉरियर्स और सीआईएसएफ एकादश की टीम.[/caption] दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में राइजिंग वॉरियर्स ने सीआईएसएफ एकादश को छह रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये राइजिंग वॉरियर्स ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 85 रन बनाये. इसमें पिंटू ने 12 गेंद में 16 रन और मिठ्ठू ने 11 गेंद में 15 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआईएसएफ एकादश 10 ओवर में नौ विकेट खोकर 79 रन ही बना सकी. इसमें ललित ने 17 गेंद में 21 रन और नागेश ने 11 गेंद में 17 रन बनाये. राइजिंग वॉरियर्स की तरफ से देवाशीष ने दो ओवर में चार विकेट लिये, जबकि सीआईएसएफ की तरफ से ललित ने सर्वाधिक दो विकेट लिये.

पहला फाइनल मुकाबला 24 मार्च को खेला जायेगा

पहला फाइनल मुकाबला 24 मार्च को महिलाओं की ओल्ड इज गोल्ड व केबीआर सुपर वुमेन के बीच और दूसरा फाइनल मुकाबला पुरुषों की टीम सुपर किंग्स व राईजिंग वॉरियर्स के बीच खेला जायेगा. इस दौरान लूजर्स क्लब के संस्थापक प्रभात मिंज, मुखिया पार्वती किड़ो, कुलदीप सिंह, राजु, आलम अंसारी, विक्की सिंह, कुमार धीरेन्द्र, नागेश झा, फैज अहमद, जगजीत सिंह गील, विजय गुप्ता, राजनारायण शर्मा, दीपक, कमल, राहुल, सोनु, मो. कैफ, विश्वकर्मा, एएल करण आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-old-man-murdered-by-thrashing-anothers-condition-critical-police-engaged-in-investigation/">गढ़वा

: पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp