Search

किरीबुरु : खेल मैदान मेघाहातुबुरु में अंतर विभागीय वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ

Kiriburu :  सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में खेल मैदान मेघाहातुबुरु में पांच मई की शाम से अंतर विभागीय वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ सीजीएम आरपी सेलबम व महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने गेंद का फीता काट व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. विदित हो कि इस प्रतियोगिता में मेघाहातुबुरु खदान के विभिन्न विभागों की कुल सात टीमें भाग ले रही है. भाग लेने वाली टीमों में प्लांट-ए, प्लांट-बी, जेनरल ब्लू, जेनरल रेड, मेकैनिकल सर्विसेस, माइनिंग व इलेक्ट्रिकल्स शामिल है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-aman-singh-said-did-not-threaten-dr-sameer-he-does-not-even-know/">धनबाद

:  अमन सिंह ने कहा- डॉ. समीर को नहीं दी धमकी, उन्‍हें जानता तक नहीं

पहला मुकाबला जेनरल ब्लू व मेकैनिकल सर्विसेस के बीच खेला गया

[caption id="attachment_304076" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/volleyball-match-meghatuburu.jpg"

alt="" width="600" height="278" /> मैच खेलते खिलाड़ी.[/caption] मालूम हो कि प्रतियोगिता का उद्धाटन मुकाबला जेनरल ब्लू व मेकैनिकल सर्विसेस के बीच खेला गया. इसमें जेनरल ब्लू ने मेकैनिकल सर्विसेस को 15/10, 15/13 से पराजित किया. वहीं, प्लांट-ए ने प्लांट-बी को 15/11, 15/9, जेनरल रेड ने माइनिंग को 15/5, 15/13 से, प्लांट-ए ने मेकैनिकल सर्विसेस को 15/4, 15/8 से, जेनरल ब्लू ने प्लांट-बी को 15/7, 15/10 से और इलेक्ट्रिकल ने जेनरल रेड को 17/14, 15/13 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. इस दौरान मुख्य रूप से महाप्रबंधक संजय बनर्जी, महाप्रबंधक योगेश राम, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक संजय कुमार, उप महाप्रबंधक एसयू मेद्दा, मानस रंजन राउत, मृत्युंजय कुमार, अजीत कुमार, सरत साहू, अभिजीत कुमार, अरविंद बिन्हा, प्रफुल्ल मंडल, बीरबल गुड़िया आदि दर्जनों मौजूद थे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fight-between-neighbors-in-old-dispute-in-golmuri-one-serious/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में पुराने विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट, एक गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp