Kiriburu : गुवा थाना क्षेत्र के कच्चीधौड़ा में 48 पहर का श्रीश्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन का शुभारंभ रविवार को गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने फीता काटकर किया. श्रीश्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन में बंगाल, ओडिशा और झारखंड से आए कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. यज्ञ और संकीर्तन का आयोजन कच्चीधौड़ा कमेटी ने किया है. इस दौरान विधिवत पूजा-अर्चना कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कच्चीधौड़ा कमेटी की ओर से मनीष ठक्कर, राजू चौबे, मिलन ठक्कर, पंकज सेठिया, अनिल ठक्कर, दयालाल ठक्कर, बंटी ठक्कर, हार्दिक सेठिया, भवेश थक्कर का योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : तीसरे चरण का मतदान शुरू, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये गये हैं फोर्स तैनात
[wpse_comments_template]