Search

किरीबुरु : वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैलेंजर्स ने मारी बाजी

Kiriburu :  किरीबुरु वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केआरसी वॉलीबॉल मैदान में आयोजित आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी बेस फस्ट प्रो वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 अप्रैल की रात को खेला गया. फाइनल मुकाबले में न्यू इंडिया चैलेंजर्स ने माईनर्स क्लब को सीधे सेटों में 15/12, 15/08  से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस दौरान मुख्य अतिथि महाप्रबंधक भीके सुमन ने विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. साथ ही विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक संजय बनर्जी द्वारा उप विजेता टीम को सात हजार रुपये व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार माईनर्स क्लब के प्रकाश कुमार सिंह, बेस्ट स्मेसर्स का पुरस्कार न्यू इंडिया चैलेंजर्स के अभिषेक गुप्ता, बेस्ट डिफेंडर और राइजिंग स्टार का पुरस्कार केबीआर थंडर बोल्ट के नवीन कुमार व साहिल कुमार को दिया गया. इसे भी पढ़ें : 22">https://lagatar.in/on-april-22-chief-minister-will-review-the-schemes-of-welfare-department-including-employment-generation-foreign-scholarship-hostels/">22

अप्रैल को रोजगार सृजन, पारदेशीय छात्रवृत्ति, छात्रावासों सहित कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री
[caption id="attachment_289183" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/upvijeta-team.jpg"

alt="" width="600" height="276" /> उप विजेता टीम को पुरस्कार देते अधिकारी.[/caption]

फ्रेंचाइजी बेस कुल पांच टीमों ने लिया था भाग

इस प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजी बेस कुल पांच टीमों ने भाग लिया था. पांच टीमों के खरीददार फ्रेंचाइजियों में चौहान स्मेसर्स जिसके मालिक विवेक कुमार सिंह, न्यू इंडिया चैलेंजर्स के मालिक सुजीत दास, पात्रो ब्रदर्श के मालिक उमेश पात्रो उर्फ नीटू, माइनर्स क्लब के मालिक किरीबुरु के महाप्रबंधक दीपेन लोहार व केबीआर थंडर बोल्ट के मालिक मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक संजय बनर्जी थे. प्रतियोगिता के प्रायोजक सारंडा फ्यूएल सेंटर के मालिक विकेश कुमार पांडेय व अन्य थे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के 42 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की बोली में शामिल हुये थे. जिसमें 35 खिलाड़ियों के लिये बोली लगायी गई. प्रत्येक टीम के सात-सात खिलाड़ियों को खरीदने के लिये तीन-तीन हजार रुपये निर्धारित रकम तय किये गये थे. [caption id="attachment_289185" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/kiriburu-match-volleyball.jpg"

alt="" width="600" height="276" /> ग्रुप फोटो में दोनों टीम के खिलाड़ी.[/caption] इसे भी पढ़ें : हनुमान">https://lagatar.in/bokaro-yagya-started-with-respect-to-the-life-of-hanuman-ji-sailing-started-in-the-morning-procession-will-come-out-in-the-evening/">हनुमान

जी की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का शुभारंभ, सुबह निकली जलयात्रा, शाम को निकलेगी शोभायात्रा

ये थे उपस्थित

इस दौरान उप महाप्रबंधक दीपेन लोहार, किरीबुरु वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सेठी, सचिव प्रकाश मोहंती, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार झा, जगमोहन सामद, सुरेश कुमार पान, अरविन्द चौहान, सूरज सिंह, संजीव राय, सुजीत दास, प्रभात कुमार पंडा, मदन शर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, पौपी, गुड्डू, सोनु सिरका, अभिजीत कुमार, कुंदन आदि दर्जनों संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-chaitra-festival-concludes-winning-dance-team-was-rewarded/">सरायकेला

: चैत्र महोत्सव का हुआ समापन विजेता नृत्य दल को किया गया पुरस्कृत
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp