Search

किरीबुरू : मेघाहातुबुरु प्रबंधन के तत्वावधान में अंतर विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

Kiriburu (Shailesh Singh)सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में 3 अप्रैल को अंतर विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ सीजीएम आरपी सेलबम एवं महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता शुरुआत 100 मीटर दौड़ के साथ शुरू हुआ जिसे मुख्य अतिथि ने व्हीसिल बजाकर किया. इस प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिल्ले दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, जैवलीन थ्रो, शॉट-पूट थ्रो आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. अपने संबोधन में सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता सेलकर्मियों के जीवन से तनाव को खत्म करने, शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने, स्वस्थ रखने का काम करेगा. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-solar-plate-of-water-tower-broken-due-to-falling-of-tree-branch-water-supply-stopped/">बहरागोड़ा

: वृक्ष की डाली गिरने से जलमीनार का सोलर प्लेट टूटा, जलापूर्ति बंद

खेलकूद से शरीर स्वस्थ्य रहता है

[caption id="attachment_597857" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/Kiriburu-Sports-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लांग जम्प में भाग लेते प्रतिभागी.[/caption] खेल-कूद करने वाले लोगों के शरीर स्वस्थ्य रहते हैं. कर्मी जब शारीरिक व मानसिक रूप से फीट रहेंगे तो वह दुगने उत्साह से तनाव मुक्त होकर कार्य करेंगे, जिससे कम्पनी का उत्पादन भी बढे़गा. खेलों के निरंतर आयोजन से वह पूरे वर्ष अपने काम के बाद मैदान में दिखेंगे. जिससे वह गलत गतिविधियों से भी दूर रहेंगे. इससे उनके परिवार व समाज को भी लाभ होगा. इस दौरान महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक केबी थापा, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, अवधेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, डीसी परीडा, नरेन्द्र सिंह, बीरबल गुड़िया, एनएन घटवारी, अफताब आलम, कुलदीप सिंह, जिगिल सिंह, अजय नाग, जुबेर, निरंजन शाह, एयू नायक, कमल, पियूष आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp