Search

किरीबुरु : पीसीएस स्कूल के स्वर्ण जयंती हॉल में अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

Kiriburu :  सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में पीसीएस स्कूल के स्वर्ण जयंती हॉल में अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता का उद्धाटन मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम और महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आरपी सेलबम ने कहा कि ऐसे खेलों के निरंतर आयोजन से हमारे सेलकर्मी चुस्त व दुरुस्त के अलावा मानसिक तनाव से दूर रहेंगे. सभी टीमों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं. महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने कहा कि अंतर विभागीय, अंतर खान आदि तमाम स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-maithons-consecutive-win-in-the-all-valley-volley-ball-tournament/">निरसा

: ऑल वैली वॉली बॉल टूर्नामेंट में मैथन की लगातार जीत
[caption id="attachment_269072" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/kiriburu-badminton-compettition-1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> मंचासीन अतिथि.[/caption] [caption id="attachment_269075" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/kiriburu-badminton-compettition-2-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> बैडमिंटन खेलते सीजीएम और उनकी पत्नी.[/caption]

इन टीमों के बीच खेला गया मैच

प्रतियोगिता में चार मैच खेले गए. पहला मैच जेनरल ब्लू के खिलाड़ी संजय बनर्जी, अमर ज्योति दास व निरंजन कुमार और प्लांट बी के खिलाड़ी समीर सोरेन, अरुण कुमार व प्रफुल्ल मंडल के बीच खेला गया. दूसरा मैच जेनरल रेड ए के खिलाड़ी एस यू मेद्दा, जगदीप महाराणा व सचिन करन और मेकैनिकल सर्विसेस के खिलाड़ी बीरबल गुड़िया, अशोक महतो व केके राजवार के बीच खेला गया. तीसरा मैच माईनिंग-ए के खिलाड़ी डीसी परीडा, डा. मनोज कुमार व सुदर्शन पान और जेनरल रेड बी के खिलाड़ी योगेश प्रसाद राम, एन के विश्वास व मृत्युंजय कुमार के बीच खेला गया. आखिरी और चौथा मैच प्लांट-ए के खिलाड़ी प्रवीण केरकेट्टा, सुनील गागराई व कृष्णा सोरेन और माइनिंग-बी के खिलाड़ी पीएस भंज, जे केशरी व सत्यजीत साहू के बीच खेला गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chandils-savita-commits-suicide-maternal-uncle-accused-of-killing-her-by-poisoning-in-sherbet/">जमशेदपुर

: चांडिल की सविता ने की आत्महत्या, मायका पक्ष ने लगाया शर्बत में जहर देकर मारने का आरोप

इन टीमों ने की जीत हासिल

जेनरल ब्लू ने प्लांट-बी को हरा कर पहले मैच में अपनी जीत दर्ज की. दूसरे मैच में जेनरल रेड-ए ने मेकैनिकल सर्विसेस को पराजित किया. तीसरे मैच में माइनिंग-ए ने जेनरल रेड-बी की टीम को पराजित किया. चौथे मैच में प्लांट-ए ने माइनिंग-बी की टीम को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. मौके पर महाप्रबंधक संजय बनर्जी, योगेश राम, मानस रावत, मृत्युंजय कुमार, कृष्णा सोरेन, समीर सोरेन, प्रफुल मंडल, बीरबल गुड़िया, सुनील गागराई, जे केशरी, एनएन घटवारी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : 12-14">https://lagatar.in/covid-vaccination-of-12-14-year-old-children-started-civil-surgeon-administered-vaccine-to-children/">12-14

साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरु, सिविल सर्जन ने बच्चों को लगायी वैक्सीन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp