Search

किरीबुरु : एचआरडी सेंटर में आंतरिक लेखा परीक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Kiriburu (Shailesh Singh) : एचआरडी सेंटर किरिबुरु में आईएसओ 45001:2018 पर आंतरिक लेखा परीक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. यह कार्यक्रम नौ से 11 अगस्त तक चलेगा. यह इंटरनल फैकल्टी सपोर्ट के साथ आयोजित तीसरा आंतरिक लेखा परीक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में झारखंड खान समूह (किरीबुरु- पांच मेघाहातुबुरु-पांच और चिड़िया-एक) और ओडिशा खान समूह (बोलानी-सात और बर्सुवां-तीन) के 21 प्रतिभागी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. उद्घाटन सत्र किरीबुरु के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय, संजय बनर्जी, महाप्रबंधक (परियोजना) तथा प्रमुख लेखा परीक्षक, रथिन विश्वास, सहायक महाप्रबंधक (खनन) आई / सी एचआरडीसी के देखरेख में आयोजित किया गया. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह:">https://lagatar.in/giridih-mother-in-law-and-daughter-in-law-die-after-drowning-in-stone-quarry-water/">गिरिडीह:

पत्थर खदान के पानी में डूबने से सास और बहू की मौत
प्रशिक्षण कार्यक्रम खदानों की मदद करेगा : सीजीएम  अपने संबोधन में सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स और ओडिशा ग्रुप ऑफ माइन्स की सभी लौह अयस्क खदानें आईएसओ 45001:2018 प्रमाणित हैं. और आंतरिक लेखा परीक्षकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम खदानों की मदद करेगा. प्रारंभ में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम बाहरी संकाय समर्थन द्वारा आयोजित किए जाते थे. आंतरिक संकाय सदस्यों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करके इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं, और यह सेल के लिए प्रशिक्षण शुल्क के रूप में बहुत पैसा बचाता है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp