- बुधवार की सुबह तीन बजे मेस कर्मी रुपए लेकर हो गए फरार
Kiriburu (Shailesh Singh) : राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज, जगन्नाथपुर में 11 जनवरी से होने वाली आंतरिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने सूचना जारी की है. सूचना में यहां पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं हॉस्टल खाली करने का भी आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने न चाहते हुये भी हॉस्टल खाली करना शुरू कर दिया था. विद्यार्थी कॉलेज से अपने-अपने घर जाने से पहले कॉलेज गेट के पास सड़क पर धरना देने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और सभी विद्यार्थियों को कैम्पस में जाने के लिए कहा. विद्यार्थियों ने कहा कि पुलिस उन्हें डरा भी रही थी. पुलिस के जवानों ने कहा कि अंदर चलो समस्या का समाधान के लिए बात की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : निवेश से PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति का राज उगलवायेगी ईडी, कोर्ट से रिमांड की अनुमति मांगी
विद्यार्थियों ने बताया कि हम यहां झारखंड के गोमो, बोकारो, धनबाद, लातेहार, पलामू, रांची आदि विभिन्न शहरों से पढ़ने आये हैं. इस कॉलेज से हमारे गांव व शहरों तक आवागमन के लिये बेहतर सुविधा नहीं है. इस कॉलेज के समीप सड़क से ट्रक आदि वाहनों में बैठकर किसी तरह से हाटगम्हरिया स्थित केन्दपोशी रेलवे स्टेशन जायेंगे. वहां से अपने-अपने घर रवाना होंगे. कॉलेज प्रबंधन ने मौखिक कहा कि मेस स्टाफ आ जाने के बाद सभी को बुला लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : निवेश से PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति का राज उगलवायेगी ईडी, कोर्ट से रिमांड की अनुमति मांगी
उल्लेखनीय है कि इस कॉलेज की स्थिति आज इसलिये बिगड़ी क्योंकि कॉलेज के विद्यार्थी मेस के सारे कर्मचारी सुबह 3 बजे फरार हो गये. मेस के कर्मचारियों के फरार होने की वजह से इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को भूखे रहना पड़ रहा था. इस कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. कॉलेज प्रबंधन इस डैमेज कंट्रोल तथा मामले को छिपाने के प्रयास में लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : सिंदरी की रिया सिंह बनीं सीए, पहले प्रयास में ही फाइनल परीक्षा में पायी सफलता
मेस कर्मचारी मेस का राशन के लिये जमा पैसा भी साथ लेते गये हैं. इस कालेज में भारी अव्यवस्था है. कॉलेज का डीजी नहीं चलता, शुद्ध पेयजल व भोजन नहीं मिलता, शौचालय-बाथरुम काफी गंदा रहता है, साफ-सफाई की बेहतर सुविधा नहीं है. हमारी समस्या व व्यवस्था को देखने कोई नहीं आता. विकट परिस्थिति में पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसी मेस से संबंधित समस्या को लेकर 11 जनवरी से होने वाली इंटरनल परीक्षा को रद्द किया गया है.
Leave a Reply