Search

किरीबुरू : सारंडा सुवन छात्रावास में नामांकन के लिए बच्चों का हुआ साक्षात्कार

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु खादान प्रबंधन द्वारा संचालित सारंडा सुवन छात्रावास में गरीब बच्चों का नामांकन हेतु सेल के हिलटॉप स्थित आरटीसी सभागार में सोमवार को बच्चों का साक्षात्कार हुआ. बता दें कि उक्त सुवन छात्रावास में सेल की किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु खादान के सीएसआर क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांवों के अत्यंत गरीब बच्चों का नामांकन किया जाता है. इस छात्रावास में बच्चों को वर्ग 9वीं से 12 वीं तक की शिक्षा नि: शुल्क दी जाती है. इसके अलावे यहां मुफ्त भोजन, शिक्षा सामग्री, रहने आदि की सारी सुविधा किरीबुरु प्रबंधन द्वारा की जाती है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-the-car-hit-the-bike-near-the-cell-bus-stand-gate-the-bike-rider-serious/">किरीबुरू

: सेल बस स्टैंड गेट के पास बाइक को कार ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार गंभीर

19 बच्चों का छात्रावास के लिए होगा चयन

किरीबुरु खादान के वरिष्ठ प्रबंधक सह सीएसआर प्रभारी रमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस साक्षात्कार में सारंडा के विभिन्न गांवों के लगभग 30 गरीब बच्चे शामिल हुये हैं. इन 30 बच्चों में से 19 बच्चों का चयन सारंडा सुवन छात्रावास के लिये किया जायेगा. यहां वर्ग 9 से 12 वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को इसी सभागार में किरीबुरु खादान क्षेत्र के गांवों के मैट्रिक पास 10 गरीब छात्रों को आइटीआई की मुफ्त शिक्षा अथवा प्रशिक्षण हेतु चयन प्रक्रिया सम्पन्न होगी. इस चयन प्रक्रिया में 15 बच्चे शामिल होंगे, जिसमें 10 छात्रों का चयन कर उन्हें विभिन्न आइटीआई शिक्षण संस्थानों में भेज उन्हें आइटीआई का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. यह दोनों चयन प्रक्रिया किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय के आदेशानुसार तथा सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास एंव बी बासा की देखरेख में आयोजित kiजा रहा है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-two-day-rural-labor-training-program-concludes-in-kendua/">सरायकेला

: केंदुआ में दो दिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp