Search

किरीबुरु : किरीबुरु, मेघाहातुबुरु व सारंडा जंगल क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही है भारी वर्षा

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत सारंडा जंगल क्षेत्र के गांवों में पिछले तीन दिनों से जारी भारी वर्षा व घने कोहरे ने लोगों को परेशान कर दिया है. घने कोहरे व भारी वर्षा के कारण दिन में भी रात जैसा नजारा है, जिससे तमाम वाहनें दुर्घटना से बचने के लिये अपनी हेड लाईट जलाकर चलने को मजबूर है. साथ ही खराब मौसम की वजह से मौसमी बीमारियों का प्रकोप जहां बढ़ा हुआ है, वहीं सड़कों पर पूरी तरह से विरानी छाई हुई है. छोटे-बडे़ दुकानदारों के कारोबार पर व्यापक असर पड़ा है. यहां तक की स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी कम देखी जा रही है. [caption id="attachment_355556" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/meghatuburu-kiriburu.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> कोहरे के बीच से गुजरते वाहन.[/caption] इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-date-fixed-for-block-level-subroto-mukherjee-cup-football-competition-2/">चांडिल

: प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp