Kiriburu (Shailesh Singh) : जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात जगन्नाथपुर-जैतगढ़ मार्ग से अवैध बालू की तस्करी में शामिल बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा है. इस बाबत जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह ने कहा कि पकडे़ गये बालू लदे ट्रैक्टर से जुड़े मामले की जांच हेतु खनन विभाग को सूचना दी गई है. खनन विभाग आगे की कार्यवाही करेगा. उल्लेखनीय है कि जैतगढ़ क्षेत्र के बालू घाट से ट्रैक्टर व ट्रकों द्वारा बालू की अवैध तस्करी प्रतिदिन जारी है. इस मामले को लगातार न्यूज लगातार उठा रहा है. इसके बावजूद यह तस्करी नहीं रूक रही है. दो दिन पहले पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने भी जगन्नाथपुर बाजार से एसडीओ कार्यालय तक बालू तस्करी के खिलाफ रैली निकाल एसडीओ को ज्ञापन सौंपा था.
इसे भी पढ़ें : आरोप लगाने वाले एक ही परिवार और अखाड़े के खिलाड़ी, षडयंत्र में कांग्रेस का हाथ : बृजभूषण
उन्होंने बताया है कि अगर खनन विभाग, पुलिस-प्रशासन व स्थानीय थाना इसे रोकने का कार्य नहीं करेगी तो हम स्वयं अपने कार्यकर्त्ताओं व ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर बालू की अवैध तस्करी में शामिल वाहनों को पकड़ने का कार्य करेंगे. इस दौरान अगर माफिया किसी प्रकार की हिंसा की कोशिश करेंगे तो इसके लिये पुलिस जिम्मेदार होगी. बताया जा रहा है कि जैतगढ़ क्षेत्र के कुछ बडे़ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त माफिया इसमें बडे़ पैमाने पर लिप्त हैं. उनकी बेहतर राजनीतिक पहुंच की वजह से पुलिस-प्रशासन उनके इस अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है या फिर वाहनों को पकड़ने के बावजूद छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है.