Kiriburu (Shailesh Singh) : भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव अर्थात जन्माष्टमी पर्व किरीबुरू स्थित लोकेश्वर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. 19-20 अगस्त की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे पूरे विधि-विधान के साथ किरीबुरू के सीजीएम कमलेश राय व महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता राय ने भगवान श्री कृष्ण की पालकी को हिलाकर कृष्ण जन्मोत्सव की परंपरा को पूरा किया.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया : नदी में तब्दील रेलवे का अंडरपास, तेज हवा और बारिश से बिजली गुल
खराब मौसम के बावजूद मंदिर में महिलाओं की रही भारी भीड़
वहीं, जन्माष्टमी के अवसर पर भारी वर्षा व खराब मौसम के बावजूद मंदिर में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. किरीबुरू की सांस्कृतिक टीम मंदिर प्रांगण में घंटों भजन- कीर्तन करते रहें. महिलाएं व बच्चे भी इस कीर्तन में शामिल हुए. मंदिर के पुजारी ने कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान विधिवत पूजा की. व्रत रखी सैकड़ों महिलाओं ने भी श्री कृष्ण पर प्रसाद चढ़ाया. वहीं, कई बच्चे मंदिर में कृष्ण का ड्रेस व श्रृंगार किये पहुंचे थे.
इसे भी पढ़े : चाईबासा : कोल्हान विवि ने पीजी सेमेस्टर-वन का स्क्रूटनी परिणाम किया जारी