Search

किरीबुरू : झारखंड बचाओ मोर्चा ने मधु कोड़ा का पुतला फूंका

Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड सरकार द्वारा 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति का विधेयक लाने का झारखंड बचाओ मोर्चा ने स्वागत करते हुए नोवामुंडी स्थित बाजार चौक पर मोर्चा के संयोजक सह पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा का पुतला फूंका गया. मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि सरकार 1932 के खतियानी के आधार से ही झारखंड के विभिन्र जिलों में 1963-64-65 एवं 1970 तक अन्तिम सर्वे सेटेलमेन्ट हुआ है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-strategy-made-to-surround-the-anti-farmer-hemant-government-till-the-panchayat-level/">जमशेदपुर

: किसान विरोधी हेमंत सरकार को पंचायत स्तर तक घेरने की बनी रणनीति

अपने मुख्यमंत्री काल में सबसे अधिक बाहरी लोगों से लुटवाया - बोबोंगा

इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा को भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि 1932 के खतियानी के आधार से अंतिम सर्वे सेटेलमेन्ट के भू-अभिलेख में जिन वंशानुगत लोगों का नाम दर्ज है वह स्थानीय होंगे. मधु कोड़ा और गीता कोड़ा कोल्हान के लोगों को भ्रमित कर सस्ती राजनीति करना चाहते हैं. जिन लोगों ने झारखंड अलग राज्य की लड़ाई नहीं लड़ी वह राज्यवासियों के दर्द को क्या समझेंगे. बोबोंगा ने यह भी कहा कि क्या मधु कोड़ा, गीता कोड़ा कभी भी स्थानीयता का आवाज नहीं उठाया! रघुवर दास के 1985 खतियान का विरोध तक नहीं किया. आज पेट में दर्द हो रहा है. अपने मुख्यमंत्रित्व काल में सबसे अधिक इस राज्य को बाहरी लोगों से लुटवाया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sociology-hod-of-kolhan-university-is-not-getting-seventh-pay-scale-upset/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय के समाजशस्त्र एचओडी को नहीं मिल रहा सातवां वेतनमान, परेशान

जिन मूलवासियों, आदिवासियों के पास खतियान नहीं है उनकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी

यदि स्थानीयता का दर्द इतना ही था तो उस समय स्थानीय नीति तय करता. अभी तो विधेयक ही पास हुआ है इसे कई प्रक्रिया से गुजरना बाकी है. जिन मूलवासियों एवं आदिवासियों के पास खतियान नहीं है उनकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. झारखंड बचाओ मोर्चा ने आज नोवामुंडी बाजार चौक में मधु कोड़ा व गीता कोड़ा का पुतला फुंका. इस कार्यक्रम में घनश्याम हेम्ब्रम, मतियस, अजय पुर्ती, सोनाराम पुर्ती, अजय हेम्ब्रम, राम हेम्ब्रम, दुंबी केराई के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp