Search

किरीबुरु : झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की हुई बैठक

Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन किरीबुरु - मेघाहातुबुरु की जेनरल बॉडी मीटिंग दोनों खदान के सदस्यों के बीच मेघा क्लब में हुई. बैठक में खदान में पदस्थापित अधिकारियों के विभिन्न मुद्दों पर बात हुई, जिसमें बहुत सारे मुद्दों पर सहमति बनी तथा निराकरण के लिए सामूहिक सकारात्मक प्रयास करने पर सहमति बनी. इस दौरान अधिकारियों के कुछ कल्याणकारी मुद्दों पर भी चर्चा की गई. जिसमें संयंत्र के स्थान पर कार्यपालकों की चरणबद्ध और विकल्प आधारित पदस्थापना, जो 8 वर्षों से अधिक समय से खदानों में काम कर चुके हैं. खदान के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों ( स्त्री रोग विशेषज्ञ , हड्डी रोग और सर्जन ) की स्थायी पदस्थापना, खदानों में रेफरल मामलों के लिए समर्पित एम्बुलेंस की सुविधा, विविध डायग्नोस्टिक और लैब टेस्ट ( अल्ट्रासाउंड और एमआरआई आदि ), जो खदान अस्पताल में नहीं किया जा सकता है, उसे दवा की तरह NA माना जाये. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Kiriburu-Baithak-1.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-on-the-last-monday-of-shravan-there-was-a-train-of-devotees-in-babadham-a-long-queue/">देवघर

: श्रावण की अंतिम सोमवारी पर बाबाधाम में भक्तों का रेला, लगी लंबी कतार
सेल के और पूर्ववर्ती आरएमडी के किसी भी गठबंधन अस्पतालों में आश्रितों और बच्चों के लिए शिक्षा या किसी अन्य आवश्यकताओं के कारण होम टाउन / अस्थायी निवास स्थान पर विस्तारित चिकित्सा सुविधाएं , किरीबुरु-मेघाहातुबुरु कार्यकारी वार्डों के लिए संत मेरी स्कूल, बड़बिल के लिए स्कूल बस की सुविधा प्रदान करना, खानों में पदस्थापित कार्यपालकों के लिए ई -5 ग्रेड तक शत - प्रतिशत पदोन्नति सुनिश्चित करना, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के अधिकारियों के लिए नया क्वार्टर हमारे नए टाउनशिप में जीवन स्तर और जीवनसाथी और बच्चों की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे और मनोरंजन सुविधाओं में सुधार की बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने, झारखण्ड ग्रुप औफ माईन्स के अधिकारियों के लिए रांची में गेस्ट हाउस की व्यवस्था, डीपीएस रांची में खदान के कार्यकारी अधिकारियों के वार्डों की प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना इत्यादि मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई. इस बैठक में झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन किरीबुरु - मेघाहातुबुरु के अध्यक्ष अवधेश कुमार, सचिव उदय भान सिंह राठौर, डा . मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार तथा कार्यकारी सदस्य सुब्रत कुमार बिस्वाल इत्यादि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp