Search

किरीबुरु: झारखंड मजदूर संघ ने की मांग, सेलकर्मियों को पहले की तरह चिकित्सा में रेफरल सुविधा मिले

Kiriburu : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने सेलकर्मियों व ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर सेल की मेघाहातुबुरु खादान के सीजीएम आरपी सेलबम से मुलाकत कर मांग पत्र सौंपा. रामा पांडेय ने लगातार न्यूज को बताया कि सेल के अधीन जब तक आरएमडी था, तब तक सेलकर्मियों की चिकित्सा से संबंधित रेफरल सुविधा बेहतर थी. लेकिन जब से आरएमडी भंग किया गया तब से बीमार सेलकर्मियों या उनके आश्रितों को इलाज के लिए बडे़ अस्पतालों में तत्काल भेजने में प्रबंधन दिक्कत कर रहा है. पिछले दिनों बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक किरीबुरु-मेघाहातुबुरु आदि खादानों के दौरे पर आये थे, जहां यह मामला उठाया गया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि आरएमडी की तरह ही आगे भी रेफरल सुविधा बहाल रहेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. इससे मरीजों व सेलकर्मियों की जान पर खतरा बना रहता है.

बोकारो की तरह यहां भी बच्चों की स्कूल फीस शत फीसदी वापस हो

उन्होंने कहा कि बोकारो में सेलकर्मियों के बच्चों की स्कूल फीस शत फीसदी वापस होती है, लेकिन यहां मात्र पचास फीसदी ही वापस होती है, जो गलत है. उन्होंने यह सुविधा यहां भी बहाल करने की मांग की. मेघाहातुबुरु खादान में उप महाप्रबंधक (पीएंडए) का पद वर्षों से खाली है जिस वजह से सेलकर्मियों का मेडिकल संबंधित बडे़ बिल आदि का क्लियरेंस व अन्य कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रामा पांडेय ने उक्त पद पर अधिकारियों की नियुक्ति जल्द किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि खादान में स्टाफ की भारी कमी है. वरिष्ठ कर्मचारी से ऑपरेटिव स्तर का कार्य लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन से हमने इंटर सर्कुलर निकाल कर्मचारियों को उच्च पदों पर पदोन्नति, ठेका मजदूरों को पदोन्नति नीति के तहत समय पर पदोन्नति मिले आदि मांगें भी की हैं. इस दौरान इंतखाब आलम, राजेन्द्र सिंधिया, राम चन्द्र हेस्सा, कामता प्रसाद, आलम अंसारी, आनंद हेस्सा पूर्ति, शशीकांत नाग, मिथलेश कुमार, मिथलेश राम, परशुराम सिंहदेव, मौजीराम बेहरा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp