किरीबुरु: झारखंड मजदूर संघ ने की मांग, सेलकर्मियों को पहले की तरह चिकित्सा में रेफरल सुविधा मिले

Kiriburu : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने सेलकर्मियों व ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर सेल की मेघाहातुबुरु खादान के सीजीएम आरपी सेलबम से मुलाकत कर मांग पत्र सौंपा. रामा पांडेय ने लगातार न्यूज को बताया कि सेल के अधीन जब तक आरएमडी था, तब तक सेलकर्मियों की चिकित्सा से संबंधित रेफरल सुविधा बेहतर थी. लेकिन जब से आरएमडी भंग किया गया तब से बीमार सेलकर्मियों या उनके आश्रितों को इलाज के लिए बडे़ अस्पतालों में तत्काल भेजने में प्रबंधन दिक्कत कर रहा है. पिछले दिनों बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक किरीबुरु-मेघाहातुबुरु आदि खादानों के दौरे पर आये थे, जहां यह मामला उठाया गया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि आरएमडी की तरह ही आगे भी रेफरल सुविधा बहाल रहेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. इससे मरीजों व सेलकर्मियों की जान पर खतरा बना रहता है.
Leave a Comment